×

LU: लोक प्रशासन विभाग की पहल, प्राइमरी स्‍कूल में मनाया ‘स्‍वच्‍छता समारोह’

sudhanshu
Published on: 22 July 2018 12:33 PM
LU: लोक प्रशासन विभाग की पहल, प्राइमरी स्‍कूल में मनाया ‘स्‍वच्‍छता समारोह’
X

लखनऊ: भारत सरकार की स्‍वच्‍छ भारत मुहिम का असर अब हर तरफ देखने को मिल रहा है। लोग इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए स्‍वेच्‍छा से आगे आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई यूनिवर्सिटीज और स्‍कूल-कॉलेजों के स्‍टूडेंट भी इस मुहिम का हिस्‍सा बन रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी के लोक प्रशासन विभाग की पहल पर स्‍वच्‍छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत लखनऊ यूनिवर्सिटी के लोक प्रशासन और सोशियोलॉजी के स्‍टूडेंट्स ने शहर के बख्‍शी का तालाब क्षेत्र के प्राइमरी स्‍कूल बरखुरदारपुर में ‘स्‍वच्‍छता समारोह’ का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों ने शिरकत की।

एक्टिविटीज के जरिए किया अवेयर

एलयू के लोक प्रशासन विभाग की स्‍टूडेंट अंबालिका तिवारी ने बताया कि बख्‍शी का तालाब ब्‍लॉक के बरखुरदारपुर प्राइमरी स्‍कूल में स्‍वच्‍छता समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग कई एक्टिविटीज के माध्‍यम से लोगों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया गया। इस मौके पर स्‍वच्‍छता मेला, नुक्‍कड़ नाटक, स्‍वच्‍छता लोक गीत, स्‍वच्‍छता स्‍लोगन, स्‍वच्‍छता डांस परफार्मेंस, स्‍वच्‍छता स्‍पीच, स्‍वच्‍छता दूतों का चयन, मेडिकल कैंप, शौचालय बनाने के लिए तकनीकी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बख्‍शी का तालाब सूर्यकांत त्रिपाठी, एलयू के कंप्‍यूटर साइंस डिपार्टमेंट के डॉ पुनीत मिश्रा, प्रधान प्रदीप वर्मा, एलयू लोक प्रशासन विभाग के डॉ के के श्रीवास्‍तव, डॉ एस एस चौहान, प्रिंसपल प्राइमरी स्‍कूल बरखुरदारपुर राज कुमार वर्मा, प्रिंसपल जूनियर हाईस्‍कूल गुडंबा सुधा त्रिपाठी सहित कई स्‍टूडेंट्स और ग्रामीण मौजूद रहे।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट श्रयांश रस्‍तोगी, शालिनी सिंह, स्‍वाती दास, ऋषभ रस्‍तोगी, अंजनी कुमार, यशस्‍वी गुप्‍ता, ऐश्‍वर्या पांडे, आस्‍था तिवारी, रवि वर्मा और अंबालिका तिवारी मौजूद रहे।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!