×

Swayam Registration: स्वयं में पंजीकरण का 4 नवंबर है अंतिम दिन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

Swayam Registration 2024: स्वयं के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत website से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 4 Nov 2024 9:56 AM IST
Swayam Registration: स्वयं में पंजीकरण का 4 नवंबर है अंतिम दिन, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
X

Swayam Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जुलाई 2024 सत्र हेतु पंजीकरण करने का आज यानि 4 नवंबर अंतिम दिन निर्धारित किया गया है । जिन भी कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे NTA की अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इस दिन आयोजित होगी स्वयं परीक्षा

स्वयं जुलाई 2024 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये प्रति कोर्स और 600 रुपये प्रति अतिरिक्त कोर्स है, जबकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपय प्रति कोर्स आवेदन शुल्क देना होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

स्वयं में आवेदन करने के लिए लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करना जरूरी है. सवयम के लिए 525 पेपर्स होंगे इनमें से कुछ परीक्षा ऐसी होंगी जो कि CBT मोड की होंगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होंगी प्रथम परीक्षा 9.30 से 12.30 तक और द्वितीय परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे तक सम्पन्न होगी

ये है हेल्पडेस्क

सेमेस्टर परीक्षा 17,18, 24 और 25 मई 2025 को सम्पन्न होंगी यदि किसी भी परीक्षा संबंधी कोई समस्या है तो कैंडिडेट्स 01140759000 या फिर swayam@nta.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story