TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्विस गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट 12 नवंबर

हर साल स्विस कनफडरेशन स्विटजरलैंड और 180 अन्य देशों के बीच इंटरनेशनल एक्सचेंज और रिसर्च कॉपरेशन को बढ़ावा देने रहा है। उसके लिए विदेशी छात्रों को गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप प्रदान कराती है। इन 180 देशों में भारत का नाम भी शामिल है। छात्रों को स्कॉलरशिप देने वाली संस्था फेडरल कमिशन फॉर स्कॉलरशिप फॉर फॉरेन स्टूडेंट्स ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन करती है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशनस्कॉलरशिप विभिन्न देशों के इंटरनेशनल ग्रेजुएट्स को ऑफर की जाती है, लेकिन स्कॉलरशिप उन्हीं देशों को मिलती है, जिन छात्रों का नाम उस 180 देशों की लिस्ट में होता है।

priyankajoshi
Published on: 4 Sept 2016 5:40 PM IST
स्विस गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट 12 नवंबर
X

नई दिल्ली : स्विटजरलैंड सरकार विदेशी छात्रों को फेडरल कमिशन फॉर स्कॉलरशिप (FCS) के माध्यम से स्विस गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप छात्रों के प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें... APJ इंटरनेशनल यूजी स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशन, लास्ट डेट 9 जनवरी 2017

भारत का नाम भी शामिल

-हर साल स्विस कनफडरेशन स्विटजरलैंड और 180 अन्य देशों के बीच इंटरनेशनल एक्सचेंज और रिसर्च कॉपरेशन को बढ़ावा देने रहा है।

-उसके लिए विदेशी छात्रों को गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप प्रदान कराती है। -इन 180 देशों में भारत का नाम भी शामिल है।

-छात्रों को स्कॉलरशिप देने वाली संस्था फेडरल कमिशन फॉर स्कॉलरशिप फॉर फॉरेन स्टूडेंट्स ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन करती है।

ये भी पढ़ें... MSc में दाखिले के लिए JAM का नोटिफिकेशन, 5 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

आवेदन करने की तारीख : स्कॉलरशिप के लिए योग्य कैंडिडेट्स को 12 नवंबर, 2016 से पहले आवेदन करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

स्कॉलरशिप विभिन्न देशों के इंटरनेशनल ग्रेजुएट्स को ऑफर की जाती है, लेकिन स्कॉलरशिप उन्हीं देशों को मिलती है, जिन छात्रों का नाम उस 180 देशों की लिस्ट में होता है।

ये भी पढ़ें... MSc में दाखिले के लिए JAM का नोटिफिकेशन, 5 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

स्कॉलरशिप से फायदे

स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप से मंथली पेयमेंट, ट्यूशन फीस में छूट, इंशोरेंस, हाउसिंग अलाउंस, एयरफेयर के फायदे मिलेंगे।

विशेष जानकारी के लिए इस लिंक https://www.sbfi.admin.ch/sbfi/en/home/topics/swiss-education-area/scholarships-and-grants/swiss-government-excellence-scholarships-for-foreign-scholars-an.html#17413034 पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें... गेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 4 अक्टूबर तक करें अप्लाई

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story