×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उर्दू पढ़ने से मना किया तो छात्रा को जड़ा थप्पड़, मासूम ने खाना-पीना छोड़ा

Shivakant Shukla
Published on: 11 Dec 2018 8:07 PM IST
उर्दू पढ़ने से मना किया तो छात्रा को जड़ा थप्पड़, मासूम ने खाना-पीना छोड़ा
X

सहारनपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय की एक छात्रा द्वारा उर्दू पढऩे से मना किए जाने पर उसकी शिक्षिका ने मासूम छात्रा को एक थप्पड़ लगा दिया। परिजनों के मुताबिक छात्रा इस कदर सहमी कि उसने खाना पीना तक छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि टीचर ने छात्रा को यह भी धमकी दी है कि यदि उसने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो उसका नाम काट दिया जाएगा। छात्रा के बाबा ने एसडीएम को इसकी शिकायत की है। उधर विद्यालय के प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षिका से लिखित में जवाब तलब किया है।

ये भी पढ़ें— Good News: लखनऊ मेट्रो ने लौटाया यात्री का बीस हजार नकद और एटीएम कार्ड

रामपुर मनिहारान तहसील के गांव मिर्जापुर अंबेहटाचांद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में थाना नकुड़ के गांव ढ़कदेई निवासी अनुप कुमार की पुत्री करूण पंवार कक्षा छह की छात्रा है। अनुप कुमार ने एसड़ीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की उर्दू महिला शिक्षिका प्रवीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते कल उनकी पुत्री करूणा पंवार पर विद्यालय में शिक्षिका ने उर्दू पढऩे के लिए अनावश्यक दबाव बनाया। जब उनकी पुत्री ने उर्दू पढऩे में अपने में असर्मथता जताई तो इस शिक्षिका ने उसे थप्पड़ मार दिया। परिजनों के मुताबिक इस घटना से डरी सहमी उनकी पुत्री करूणा दो दिनों से खाना भी नहीं खा रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षिका प्रवीन ने छात्रा को धमकी दी है कि यह उसने इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो वह उसका विद्यालय से नाम कटवा देगी।

ये भी पढ़ें— जानिए कौन हैं आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास, नोटबंदी से रहा है रिश्ता

छात्रा के पिता अनुप पंवार ने कहा कि इस सबंध में जब उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शिकायती की तो उन्होंने भी उर्दू शिक्षिका का पक्ष लिया और घटना में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। इस सबंध में जब विद्यालय के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने छात्रा की पिटाई किए जाना स्वीकार किया है। छात्रा के पीडित पिता अनुप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार ने शिक्षिका ने मासूम बच्ची को थप्पड़ मारा है वे शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कराकर ही दम लेगें।

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी LIVE: शुरू से कह रहा हूं नोटबंदी एक घोटाला है

उधर विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह का कहना है कि उन्होंने अरोपी शिक्षिका से लिखित में जवाब तलब किया है। और भविष्य में किसी भी बच्चें को हाथ लगाने पर विभागीय कार्रवाही करने की चेतावनी दी है। वहीं आरोपी शिक्षिका प्रवीन का कहना है कि मैने छात्रा को उर्दू पढ़ाने के लिए दबाव नहीं बनाया बल्कि शरारत करने पर डऱाया धमकाया गया था।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story