TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPTET Exam 2018 में हुआ बदलाव, आवेदन से पहले जानें ये जरूरी बातें

Shivakant Shukla
Published on: 16 Sept 2018 12:07 PM IST
UPTET Exam 2018 में हुआ बदलाव, आवेदन से पहले जानें ये जरूरी बातें
X

लखनऊ: आगामी चार नवंबर 2018 को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर 18 सितंबर से शुरू हो जायेंगे।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक, प्रश्नों को लेकर होने वाले विवादों से बचने के लिए कक्षा एक से आठ तक की परिषदीय पुस्तकों की विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि प्रश्नों की कठिनाई का स्तर कक्षा 12 तक का होगा।

ये हुए हैं बदलाव

1. इस बार शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम है।

2. एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों के संस्थानों से डीएलएड या अन्य कोर्स के अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।

3. ऑनलाइन फीस एसबीआई की जगह एचडीएफसी बैंक की मदद से जमा कराई जाएगी।

4. ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है।

5. आवेदन शुल्क 18 सितंबर से पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

6. परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को भी अवसर दिया गया है



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story