×

ऐसे करें CTET Exam की तैयारी, काम आ सकते हैं ये टिप्स

Shivakant Shukla
Published on: 23 Sept 2018 10:29 AM IST
ऐसे करें CTET Exam की तैयारी, काम आ सकते हैं ये टिप्स
X

लखनऊ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के पेेपर 1 और 2 की परीक्षाएं 9 दिसंबर से शुरू होंगी। आज https://newstrack.com/ आपको परीक्षा के पहले इससे जुड़ी तैयारी सम्बन्धी कुछ जानकारियों को देने जा रहा है जो प्रतियोगी छात्र व सीटीईटी के उम्मीदवार के परीक्षा में मदद प्रदान कर सकता है।

ऐसे करें तैयारी

1. सबसे पहले उन टॉपिक्स पर निशान लगाएं, जिनकी आपको तैयारी करनी है। साथ ही उन्हें एक कॉपी में उतार लें। इससे अलग एक सूची और बनाएं जिसमें उन टॉपिक्स या पाठ के नाम लिखें, जिसमें रीविजन की जरूरत है।

उन टॉपिक्स को तैयार करें। इन टॉपिक्स को ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है।

2. अगर कम समय है तो नए टॉपिक्स को पढ़ने की आवश्यकता न समझें।

3. सबसे पहले परीक्षा के नए पैटर्न को अच्छे से समझ लें। तैयारी के लिए पुराने पेपर की भी मदद ली जा सकती है। पुराने पेपर के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि बोर्ड किस तरह के प्रश्नों का चयन करता है।

4. कोशिश करें कि सारे प्रश्नों को हल करें। CTET 2018 की परीक्षाओं में नकारात्मक अंकन नहीं है। छोटे छोटे प्रश्नों को पहले ही हल कर लें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story