TRENDING TAGS :
DU Admission 2017: तीसरी कटऑफ के एडमिशन क्लोज, मंगलवार तक फीस भरने का मौका
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में सोमवार (10 जुलाई) को तीसरी कटऑफ के एडमिशन खत्म हो गए। इस कटऑफ में एडमिशन धीरे-धीरे शुरू होकर बाद में तेज हुए। अंतिम दो दिनों में एडमिशन लेने वालों के साथ-साथ दाखिले कैंसिल भी खूब हुए। इस लिस्ट के आधार पर कई कॉलेजों में कई पॉपुलर कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं।
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में सोमवार (10 जुलाई) को तीसरी कटऑफ के एडमिशन खत्म हो गए। इस कटऑफ में एडमिशन धीरे-धीरे शुरू होकर बाद में तेज हुए। अंतिम दो दिनों में एडमिशन लेने वालों के साथ-साथ दाखिले कैंसिल भी खूब हुए। इस लिस्ट के आधार पर कई कॉलेजों में कई पॉपुलर कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं।
तीसरी कटऑफ में साइंस कोर्सेज में भी बहुत से छात्रों ने एडमिशन लिया। तीसरी कटऑफ के एडमिशन के आधार पर मंगलवार दोपहर 12 बजे तक फीस जमा कराने का मौका है।
आगे की स्लाइड्स में जानें इन कॉलेजों में एडमिशन...
अब तक हुए इन कॉलेजों में एडमिशन
-अरबिंदो कॉलेज में अब तक 970 सीटों के लिए कई कोर्सेज में 983 एडमिशन हुए हैं।
-सोमवार को लगभग 20 एडमिशन कैंसिल रद्द कराए गए।
-मिरांडा हाउस में अब तक 1000 सीटों के लिए 950 एडमिशन हो गए हैं।
-आर्यभट्ट कॉलेज में 610 सीटों के लिए 220 एडमिशन हुए हैं।
-यहां बीकॉम ऑनर्स की सीटें नहीं भरी हैं।
-कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मनोज सिन्हा ने कहा कि उनके यहां कटऑफ वास्तविक निकाली गई, लिहाजा धीरे-धीरे सीटें भर रही हैं।
-गौरतलब है कि चौथी कटऑफ में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले के काफी कम मौके हैं, लेकिन आरक्षित श्रेणियों के लिए अभी गुजाइंश बाकी है।