×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नीट 2019: ये है परीक्षा शेड्यूल, 30 नवम्बर तक करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 4 Nov 2018 5:00 PM IST
नीट 2019: ये है परीक्षा शेड्यूल, 30 नवम्बर तक करें आवेदन
X

लखनऊ: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के माध्यम से भारत में सभी संबंधित संस्थानों में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य क्षमता परीक्षण के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी में 10+2 पास होना चाहिए। 12वीं परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

ये है भी पढ़ें— नीट पीजी 2019 और MDS 2019 की ये है परीक्षा तारीख

आयु सीमा: आवेदक 05-05-1994 और 31.12.2002 के बीच या उसके बीच पैदा हुए हों।

आयु छूट: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार 05 साल और ओबीसी उम्मीदवार 05 साल अथवा पीएच उम्मीदवार 05 साल की छूट प्रदान की जायेगी।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ये है भी पढ़ें— AIIMS & NEET 2019: परीक्षा शेड्यूल जारी, आवेदन से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें

आवेदन शुल्क: सामान्य/यूआर/ओबीसी उम्मीदवारों को 1,400 रु। और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 750रु देना होगा। शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग/क्रेडिट या डेबिट कार्ड या आॅनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथि: 05-05-2019

वेबसाइट - https://ntaneet.nic.in/



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story