TRENDING TAGS :
PGIMER चंडीगढ़ जनवरी प्रवेश परीक्षा 2019 का ये है शेड्यूल, पढ़ें पूरा डिटेल
लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर),चंडीगढ़ ने पीजी पाठ्यक्रम एमडी एमएस पाठ्यक्रमों में जनवरी 2019 अकादमिक सत्र में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके अन्तरगत डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जायेगा।
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ संस्थान में पेश किए गए विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश करने के उद्देश्य से पीजीआईएमईआर प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। 20 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीजीआईएमईआर प्रवेश परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
बता दें कि अकादमिक सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए, संस्थान दो सत्रों में आयोजित कर रहा है| पहला जनवरी 2019 सत्र और पीजीआईएमईआर जुलाई 2019 सत्र।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि: 06 अक्टूबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 नवंबर 2018
आवेदन शुल्क भुगतान (बैंक पे-इन-पर्ची के माध्यम से) के लिए अंतिम तिथि: 06 नवंबर 2018
परीक्षा की तिथि: 25 नवंबर 2018
आवेदन कैसे करें
पीजीआईएमईआर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in या pgimeradmissions.net.in पर जनवरी 2019 प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी किया है। जिस पर जाकर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
पाठ्यक्रम की अवधि
एमडी/एमएस कोर्स में तीन अकादमिक वर्षों की अवधि है।
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों ने भारतीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस, या इसकी समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की होनी चाहिए। जनवरी और जुलाई सत्र के लिए 31 दिसंबर/30 जून को या उससे पहले एक वर्षीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण क्रमशः पूरा हुआ हो। और अभ्यर्थियों को केंद्रीय/राज्य चिकित्सा पंजीकरण परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
शुल्क
एमडी/एमएस पाठ्यक्रम में भर्ती उम्मीदवारों द्वारा संस्थान को निम्नलिखित देय राशि देय हैं-
पंजीकरण शुल्क: 500/-रुपये
शिक्षण शुल्क: प्रति वर्ष 250/-रुपये
प्रयोगशाला शुल्क: प्रति वर्ष 900/-रुपये
मिला हुआ फंड: प्रति वर्ष रु 720/-
सुरक्षा: 1000/- (कोर्स पूरा होने के बाद ही वापसी योग्य)
छात्रावास सुरक्षा: हॉस्टल आवास आवंटित होने पर प्रशासनिक अधिकारी (छात्रावास) के साथ 5000/- (वापसी योग्य) जमा किया जाना चाहिए।
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार: 800/-रुपये
अन्य सभी श्रेणियों के लिए: 1000/-
पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों: आवेदन/परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए छूट दी गई है|
आवेदन शुल्क कैसे जमा करें: सभी उम्मीदवारों को पावर ज्योति खाता संख्या 32211613319 में निदेशक, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ (परीक्षा) के नाम पर चालान फॉर्म भरकर किसी भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उपर्युक्त शुल्क जमा करने का निर्देश दिया जाता है। उन उम्मीदवारों के पास एसबीआई खाता भी हो सकता है i-collect खाता संख्या 32222954695 के माध्यम से अपनी फीस का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने और चालान फॉर्मों का भुगतान 06 अक्टूबर 2018 से 02 नवंबर 2018 तक है।
हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक उन आवेदकों की फीस स्वीकार करेगा जिनके चालान फॉर्म 02 नवंबर 2018 को या उससे पहले उत्पन्न होते हैं, 06 नवंबर 2018 को 16.00 तक।
वेबसाइट: www.pgimer.edu.in