×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डॉक्टरों के खराब लिखावट को सुधारने के लिए इस मेडिकल कॉलेज ने शुरू की पहल

Shivakant Shukla
Published on: 8 Oct 2018 3:15 PM IST
डॉक्टरों के खराब लिखावट को सुधारने के लिए इस मेडिकल कॉलेज ने शुरू की पहल
X

लखनऊ: डॉक्टरों के दवा लिखने में खराब लिखावट को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महात्मा गांधी मैमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGM) ने घोषणा की है वह इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को लिखावट सुधारने के लिए ट्रेंनिंग देगा, जिससे कि डॉक्टर्स दवाई का नाम ऐसा लिखें कि उसे पढ़ने में मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डॉक्टरों के खराब लिखावट को लेकर तीन डॉक्टर्स पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

एमजीएम की डीन डॉक्टर ज्योति बिंदल ने बताया कि कॉलेज में अब छात्रों की लिखाई को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि वह साफ-सुधरी और समझने लायक लिखाई लिख सके। साथ ही उन्हें समझाया जाएगा कि एक डॉक्टर के तौर पर दवाइयों का नाम सही और साफ लिखना कितना जरूरी है।

बिंदल ने कहा कि लंबे समय से डॉक्टर्स की खराब लिखावट को लेकर शिकायतें बढ़ रही थी। कई बार ऐसा होता था खराब लिखावट के चलते मरीज गलत दवाई लेकर आ जाता था। ऐसा मरीज के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता था।

'आयुष्मान भारत योजना' में भी इस बात को लेकर दिए गए हैं महत्वपूर्ण निर्देश

हाल ही में लॉन्च हुई मोदी सरकार की 'आयुष्मान भारत योजना' में भी इस बात को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया है कि डॉक्टर्स दवा साफ लिखावट में ही लिखकर दें। डॉक्टर्स की खराब लिखावट के चलते उन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। ऐसे में कुछ डॉक्टरों ने अपने मरीजों को डिजिटल पर्ची देनी शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक खराब लिखावट के चलते मरीज की दिक्कतों को देखते हुए डॉक्टरों की लिखावट सुधारने के लिए साल 2015 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पर्ची को बड़े अक्षरों (कैपिटल लेटर्स) में लिखना अनिवार्य कर दिया था, जिससे मरीज और दवा दुकानदार आसानी से पर्ची पर लिखी दवाई समझ सके।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story