×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब रेलवे में ठेके पर मिलेगी हजारों नौकरियां

Shivakant Shukla
Published on: 20 Aug 2018 11:20 AM IST
अब रेलवे में ठेके पर मिलेगी हजारों नौकरियां
X

नई दिल्ली: रेलवे के इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम विभाग में हजारों युवाओं को नौकरी करने का मौका अवसर मिलने वाला है। रेल संरक्षा वर्ग में स्टाफ की भारी कमी के कारण रेल परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने पहली बार रेलवे के संरक्षा वर्ग में रिक्त पदों पर ठेके पर नियुक्ति के लिए हरी झंडी दे दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खाली पदों के कारण रेलवे की चालू परियोजनओें आने वाली अड़चनों को देखते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने सभी बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में संरक्षा वर्ग में ठेके पर नियुक्ति पर सहमति बनने के बाद 13 जुलाई को सभी महाप्रबंधकों और उपक्रमों को आदेश जारी कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक रेलवे में संरक्षा वर्ग के 3.5 लाख पदों में से 25 फीसदी से अधिक रिक्त है। इस प्रकार रेलवे ठेके पर 87,000 से अधिक पदों पर भर्तियां कर सकता है। सबसे अधिक विद्युीतकरण की परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में विद्युतीकरण व निर्माण कार्य के लिए इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल व सिग्नल-टेलीकॉम विभाग में सीधी भर्ती की जाएंगी। शैक्षिक योग्यता के अलावा उनकी मेडिकल जांच अनिवार्य होगी।

प्रयोग के आधार पर दो साल के लिए तैनाती

ठेके पर होने वाली ये भर्ती दो साल के प्रयोग के तौर पर होगी। लेवल-6 के तहत होने वाली भर्तियों में 25 हजार, 27 और 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं, लेवल-7 में 32 हजार, 34 और 37 हजार वेतन मिलेगा। इसके अलावा दूसरी श्रेणी (ए) का ड्यूटी पास भी दिया जाएगा।

Source:livehindustan



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story