×

TIFR Entrance Exam 2019: स्नातक में प्रवेश के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन

Shivakant Shukla
Published on: 16 Oct 2018 11:29 AM IST
TIFR Entrance Exam 2019: स्नातक में प्रवेश के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन
X

लखनऊ: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 16 अक्टूबर 2018 यानि आज से टीआईएफआर स्नातक एडमिशन 2019 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आज दोपहर 3 बजे से टीआईएफआर की आधिकारिक वेबसाइट univ.tifr.res.in/gs2019 पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2018 रखी गई है। दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा रविवार 9 दिसंबर 2018 को होगी और नतीजे 10 जनवरी 2019 को जारी किए जाएंगे।

बता दें कि प्रवेश परीक्षा पीएचडी, और एमएससी डिग्री के लिए होगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और देशभर में मौजूद टीआईएफआर के अन्य संस्थानों में दाखिला मिलेगा।

टीआईएफआर ग्रेजुएट स्कूल एडमिशन 2019 एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अप्रैल 2019 से इंटरव्यू आयोजित किश जायेगा। TIFR के स्नातक प्रोग्राम में जिन विषयों की पढ़ाई होती है, उसमें गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, कंप्यूटर और सिस्टम विज्ञान और साइंस एजुकेशन शामिल हैं।

विभिन्न कोर्सों के लिए फेलोशिप भी दिए जाएंगे

पीएचडी प्रोग्राम: 25000 प्रति माह।

इंटीग्रेटेड पीएचडी: 16,000 प्रति माह प्रथम वर्ष के लिए, 25,000 द्वितीय वर्ष के लिए।

एमएससी(बायोलॉजी): 16000 प्रति माह।

एमएससी(वाइल्ड लाइफ बायोलॉजी एंड कंजरवेशन): 12000 प्रति माह।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story