×

'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा देने के लिए इन 19 शिक्षण संस्थानों का है नाम, देखें लिस्ट

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2018 2:54 PM IST
उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा देने के लिए इन 19 शिक्षण संस्थानों का है नाम, देखें लिस्ट
X

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने 19 शिक्षण संस्थानों को एक्सपर्ट पैनल की ओर से 'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा देने की सिफारिश की गई है। इन 19 संस्थानों में कई निजी संस्थान भी शामिल है, जिन्हें यह दर्जा देने के लिए कहा गया है।

बता दें कि यह सिफारिश पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एन गोपालास्वामी की अध्यक्षता वाली एपॉवर्ड कमेटी ने की है। पैनल की ओर से सूची मानव संसाधन विकास मंत्रालय में जमा कर दी गई है, जिस पर आधिकारिक फैसला जल्द ही जारी किया जा स​कता है। गौरतलब है कि इस कैटेगरी में उन संस्थानों को शामिल किया जाता है, जो अभी तक बनी नहीं है और उसके प्लान के आधार पर यह दर्जा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें— CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के 398 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इस लिस्ट में शामिल किए गए कॉलेजों के नाम इस प्रकार है-

1. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

2. तेजपुर यूनिवर्सिटी (असम)

3. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी

4. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद

5. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

6. आंध्र यूनिवर्सिटी

7. पंजाब यूनिवर्सिटी

ये भी पढ़ें— इलाहाबाद के बाद अब इस विश्वविद्यालय का नाम होगा प्रयागराज के नाम पर!

निजी संस्थान

1. अमृता विश्व विद्यापीठम्

2. वीआईटी, वैल्लोर

3. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी

4. शिव नाडर यूनिवर्सिटी

5. अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी

6. अशोका यूनिवर्सिटी, सोनीपत

7. केरिया यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश

8. कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी

9. ओबी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी

10. इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर हुमन सेटलमेंट्स

11. इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंस

12. सत्य भारती यूनिवर्सिटी



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story