×

विदेश में पढ़ाई करना है तो मिलती है स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी खबर

Shivakant Shukla
Published on: 24 Aug 2018 8:36 AM GMT
विदेश में पढ़ाई करना है तो मिलती है स्कॉलरशिप, पढ़ें पूरी खबर
X

नई दिल्ली: आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो देश के उच्च संस्थानों से या विदेश की किसी बड़ी यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई करने की इच्छा रखते है, ऐसे छात्रों के लिए के लिए देश-विदेश के कई संस्थानों द्वारा स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इन प्रोग्राम्स के द्वारा अभ्यर्थी अपने पसंद के संस्थानों में पढ़ाई करने के सपनों को पूरा कर सकते हैं। आज hindi.newstrack.com आपको स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम्स के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहा है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लए मदद के रूप में कार्य करती है।

मैक्सिकन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट 2019

भारतीय विद्यार्थी जो विदेश में रहकर ग्रेजुएट लेवल के रिसर्च, मास्टर्स डिग्री व डॉक्टोरेट करने के इच्छुक है वे सभी मैक्सिको के विदेश मंत्रालय के तत्वाधान में मैक्सिकन एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा दी जा रही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

विद्यार्थी के पास उचित डिग्री हो। बिजनेस एड्मिनिस्ट्शन, प्लास्टिक सर्जरी, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, विज्ञापन विषय के विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के अतंर्गत आवेदन के पात्र नहीं हैं।

क्या मिलेगा

विद्यार्थी को कोर्स के अनुसार छात्रवृत्ति, हेल्थ इंश्योरेंस व वीजा खर्च प्रदान किया जाएगा।

अंतिम तिथि 28 सितबंर 2018

वेबसाइट: https://www.b4s.in/DBL/MGS5

बाबा गुरबचन सिंह स्कॉलरशिप स्कीम 2018

मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी जो बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमकॉम, एमए, एमसीए, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट या फिर किसी खेल या संगीत (गायन-वाद्य) की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बाबा गुरबचन सिंह स्कॉलरशिप स्कीम हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यता

विद्यार्थी ने 10वीं या 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों व पारिवारिक वार्षिक आय 3.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या मिलेगा

60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को 100 फीसदी ट्यूशन फीस और 50 से 59 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले को 50 फीसदी ट्यूशन फीस दी जाएगी।

अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2018

वेबसाइट: https://www.b4s.in/DBL/BGS3

यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड-फैकल्टी ऑफ साइंस पोस्ट ग्रेजुएट एलीट स्कॉलरशिप 2018

भारतीय मेधावी ग्रेजुएट या शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी जो स्कॉटलैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड ग्लासगो से साइंस के क्षेत्र जैसे- फॉरेंसिक साइंस, कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन साइंस, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स एंड स्टैटिक्स, फिजिक्स, फार्मेसी या बायोमेडिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के इच्छुक हों।

योग्यता

अच्छे आईईएलटीएस या टीओईएफएल स्कोर वाले विद्यार्थी जिन्होंने इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया हो या यूनिवर्सिटी से प्राप्त ऑफर लैटर हो।

क्या मिलेगा

ट्यूशन फीस में 3,500 ब्रिटिश पाउंड तक की राशि की सहायता प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि : 17 सितम्बर, 2018

वेबसाइट: https://www.b4s.in/DBL/UOS10

नॉर्थ-साउथ फाउंडेशन (एनएसएफ) स्कॉलरशिप 2018-19

भारत के किसी भी सरकारी या सरकार से सहायता प्राप्त संस्थान में इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, बीएस (एग्रीकल्चर) व 3-वर्षीय पॉलिटेक्निक (इंजीनियरिंग डिप्लोमा) आदि की शिक्षा प्राप्त करने हेतु दाखिला ले चुके विद्यार्थियों को योग्यता एवं आवश्यकता के आधार नॉर्थसाउथ फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

योग्यता

विद्यार्थी अपने राज्य के 10वीं व 12वीं कक्षा के सीईटी/जेएटी के शीर्ष 10 स्थानों में शामिल हों व उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 90,000 रुपए से कम हो।

क्या मिलेगा

25,000 रु. तक की स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि : 15 सितम्बर, 2018

वेबसाइट: https://www.b4s.in/DBL/NSF20

अकेडमिक एक्सीलेंस इंटरनेशनल मास्टर्सस्कॉलरशिप 2018

ग्रेजुएट विद्यार्थी जो शैक्षिक सत्र 2018-19 में यूके स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स से फुल टाइम टॉट मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम करना चाहते हों।

योग्यता

विद्यार्थी ने एनओओएसआर टियर 1-60 प्रतिशत, 1-55 प्रतिशत, 2 और 3-65 प्रतिशत व 2 और 3-65 प्रतिशत स्कोर किए हों।

क्या मिलेगा

ट्यूशन फीस में 5000 ब्रिटिश पाउंड तक की छूट प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि : 30 सितम्बर, 2018

वेबसाइट: https://www.b4s.in/DBL/AEI2

नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम 2018

किसके लिए : कक्षा 5 से 12वीं तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थी व किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा या ग्रेजुएट जो भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और निखारना चाहते हों, वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

कक्षा 5 से 12वीं तक के विद्यार्थी व डिप्लोमा या ग्रेजुएट डिग्रीधारी।

क्या मिलेगा

प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को परीक्षा में प्रदर्शन द्वारा पाए गए स्थान के आधार पर 9 से 35 हजार रुपए तक की राशि प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि : 30 सितम्बर, 2018

वेबसाइट: https://www.b4s.in/DBL/NSE14

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story