TRENDING TAGS :
TOP 5 IIT COACHINGS: ये हैं कानपुर की TOP 5 इंजीनियरिंग कोचिंग, यहां पढ़ लिया तो कर लेंगे JEE क्रैक
TOP 5 IIT COACHING:UP का मैनचेस्टर कहा जाने वाला कानपुर शहर इंजीनियरिंग और IIT कोचिंग के लिए देश भर में जाना जाता है यदि १२वीं के बाद आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी का मन बना रहे हैं तो यहां के TOP 5 कोचिंग्स में दाखिला ले सकते हैं इन संस्थानों का शैक्षिक स्तर उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्द हैं
KANPUR TOP 5 IIT COACHING- UP का मैनचेस्टर कहा जाने वाला कानपुर शहर IIT और NEET कोचिंग के लिए देश भर में जाना जाता है. 12 वीं के बाद कई स्टूडेंट्स का सपना IIT प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के सर्वोच्च आईआईटी संस्थान में दाखिला लेना का होता है I अगर IIT JEE या IIT JAM जैसी प्रवेश परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं तो कानपुर की कोचिंग संस्थान से तैयारी करना बेहतर विकल्प हो सकता है I इस शहर में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने वाली कई ऐसी कोचिंग्स हैं जिनका स्तर और शैक्षणिक व्यवस्था काफी उत्कृष्ट है I चलिए जानते हैं शहर की कौन सी संस्थाएँ सर्वोच्च स्थान पर हैं
1-FIITJEE , कानपुर
FIITJEE कानपुर में IIT कोचिंग एक प्रमुख नाम है , अगर IIT प्रवेश परीक्षा क्रैक करके इंजीनियर बनने का सपना संजो रहे हैं तो इस कोचिंग में प्रवेश लेना बेहतर विकल्प हो सकता है I
क्यों विख्यात है
FITJEE विभिन्न तरह के सिस्टमेटिक कार्यक्रम के अंतर्गत इंजीनियरिंग की उत्कृष्ट क्लासेज प्रदान करने के लिए प्रसिद्द है I FITJII एक ऐसा संस्थान है जो खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित कर टॉप स्टूडेंट्स चुनने के बाद उन्हें अपनी कोचिंग में पढ़ने का अवसर देता हैI इस कोचिंग संस्थान में ऐसे अनुभवी प्रोफेसर है जिन्होंने देश की टॉप कॉलेजेस से स्वयं उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है I ये विस्तृत पाठ्यक्रम के साथ स्टूडेंट्स के व्यक्तिगत मार्गदर्शन पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं I FIITJEE IIT स्टूडेंट्स को प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए हर उत्कृष्ट प्रयास करती है iफीस
इस कोचिंग में प्रवेश लेने के लिए 1 लाख से 4 लाख तक के बीच में एडमिशन फीस देनी पड़ सकती है ये सेमेस्टर के अनुसार और 1 से 2 वर्ष प्रवेश के अनुसार तय होता है Iवेबसाइट : http://fiitjeekanpur.com/
2-मैक्सवेल इंस्टीट्यूट
कानपुर का मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आईआईटी के राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के प्रति अपने समर्पित दृष्टिकोण के लिए देश भर के स्टूडेंट्स के बीच चर्चित है I इस संस्थान में UP के सर्वाधिक छात्र छात्राएं प्रवेश लेते हैं I
क्यों विख्यात है
कोचिंग में अनुभवी टीचर्स तो हैं ही साथ ही आधुनिकीकरण यानि डिजिटल माध्यम से क्लास लेने की व्यवस्था भी प्रदान करता है। अपने जटिल पाठ्यक्रम और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए जाना जाने वाला मैक्सवेल इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स को IIT की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार करने में योगदान देता है। मैक्सवेल उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण को प्राथमिकता देता है ताकि स्टूडेंट्स उत्कृष्टता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। ये संस्थान उन स्टूडेंट्स पर भरपूर ध्यान केंद्रित करता है जो टॉप IIT में प्रवेश पाने का स्पष्ट उदेश्य रखते हैंIफीस
मैक्सवेल कानपुर में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति वर्ष 45 000 रूपए प्रति सेमेस्टर है I ये फीस कोर्स की समय सीमा के अनुसार तय होती है I अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं Iवेबसाइट : https://www.maxwellinstitute.in/
3-ब्रिलियंट इंस्टीट्यूट
कानपुर का ब्रिलियंट इंस्टीट्यूट एक प्रतिष्ठित IIT कोचिंग संस्थान हैI ये UP की बेस्ट कोचिंग संस्थानों में भी स्टूडेंट्स के बीच प्रसिद्द है I लगातार कई वर्षों से IIT JEE और IIT JAM प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाशली स्टूडेंट्स को स्थान दिलाने का क्रेडिट भी संस्थान को जाता है Iक्यों विख्यात है
ब्रिलियंट इंस्टिट्यूट अपनी प्रभावपूर्ण शिक्षण स्ट्रेटेजी और उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रसिद्द है । संस्थान आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर मजबूत पाठ्यक्रम प्रदान करता है I स्टूडेंट्स के नियमित मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करके, आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ग्रुप डिस्कशन जैसे कार्यक्रम पर जोर देता है Iफीस
ब्रिलियंट इंस्टिट्यूट की फीस एक साल की 80 हजार रूपए और दो वर्ष की 1 , 40000 रूपए तक है I प्रवेश शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैंवेबसाइट : https://www.brilliant.ac.in/
4-आकाश इंस्टीट्यूट
कानपुर में आकाश इंस्टीट्यूट एक अग्रणी आईआईटी कोचिंग सेंटर में से एक है जो JEE FOUNDATION ,JEE MAINS एवं IIT JAM जैसी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रसिद्द है । इस कोचिंग में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं Iक्यों विख्यात है
IIT कानपुर का आकाश इंस्टिट्यूट में अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान की जाती है I आकाश इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स को IIT प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में उत्कृष्टता प्रदान करने में योगदान देता है I यहां उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए आधुनिकरण शिक्षण व्यवस्था पर जोर दिया जाता है इसके लिए विशेष तौर महत्वपूर्ण विषयों के लिए डिजिटल अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है Iफीस
आकाश इंस्टिट्यूट की फीस 1 लाख से शुरू होकर 3. 5 लाख तक है I ये शुल्क वार्षिक और दो वर्ष के लिए सुनिश्चित है I अधिक जानकारी कैंडिडेट्स AKASH की अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं Iवेबसाइट : https://www.akash.ac.in/
5-कालरा आईआईटी अकादमी
क्यों विख्यात है
फीस
वेबसाइट- https://kalrashuklakanpur.com/iit-jee-courses.php