×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन TOP-5 टिप्स को अपनाएं, पूरा OFFICE होगा आपका मुरीद

Charu Khare
Published on: 17 July 2018 11:41 AM IST
इन TOP-5 टिप्स को अपनाएं, पूरा OFFICE होगा आपका मुरीद
X

नई दिल्ली : आजकल हर कलीग ऑफिस में सबका चहेता बनना चाहता है। बॉस की निगाहों में सर्वश्रेष्ठ तो बाकी की नजरों में बेहतर दिखना वे (लोग) पसंद करते हैं। लेकिन इसके लिए ऐसा क्या करें कि हम सबके फेवरिट हो जाएं ये समझ पाना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होता है।

ऐसे में आज हम आपको वो टॉप-5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप सभी को अपना मुरीद बना सकते हैं।

-आप ऐसे लोगों के साथ रहे जो सकारात्मकता को अपनाते हो न कि नकारात्मकता को।

- अगर आप किसी भी कम में महारत हासिल कारण चाहते है, तो आप उस कम को जहां चाहे जब चाहे कर सकते हैं।

- हर विषय के बारे में जानकारी रखें। आप कभी भी संकट में फंसे लोगों को इस खूबी के तहत निकाल सकेंगे।

- आपको जो भी आता है, उसे लोगों को बताए। साथ ही लोगों से भी आप नित नया कुछ सीखते रहें।

- कुछ अलग हटकर करना चाहे है, तो आप इसके लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं ।

- जब भी कभी किसी से बात करने में हिचकिचाता महसूस हो। तो आप इसके लिए छोटी-छोटे बातों से बातचीत को आगे बढ़ाए।

- फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्वीटर की अपेक्षा लोगों से प्रत्यक्ष रुप से अधिक से अधिक जुड़ने का प्रयास करें।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story