×

टॉप कालेज में गिरी कटऑफ, जानिए कितने प्रतिशत में आई कमी

By
Published on: 5 July 2016 6:25 PM IST
टॉप कालेज में गिरी कटऑफ, जानिए कितने प्रतिशत में आई कमी
X

नई दिल्ली : रामजस कॉमर्स ऑनर्स 1.5% कमी 97.75%, रामजस इको ऑनर्स .75% कमी 97.75%, रामजस मैथ्स ऑनर्स 1.50% कमी 97%, रामजस केमिस्ट्री ऑनर्स 1.34% कमी 96.66%, रामजस फिजिक्स ऑनर्स 1% कमी 96.66%,

एसआरसीसी कॉमर्स ऑनर्स .5% कमी 97.5%, एआरएसडी कॉमर्स ऑनर्स 1.5% कमी 96.5%, एलएसआर इंग्लिश ऑनर्स .75% कमी 97.5%, एलएसआर बीए प्रोग्राम 1.5% कमी 96.75

इन कॉलेजों में एडमिशन बंद

-एलएसआर में सोशलॉजी, हिंदी में एडमिशन बंद हो गए हैं।

-श्री अरबिंदो में बीकॉम, पॉलटिकल ऑनर्स और बीएससी लाइफ साइंसेज कोर्स के लिए एडमिशन क्लोज हो चुके हैं।

-केएमसी में बीएससी फिजिकल साइंसेज में एडमिशन, उर्दू ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स पर एडमिशन बंद हो चुके हैं।

-हंसराज में बीएससी फिजिकल साइंस, रामजस में जूलॉजी और लाइफ साइंस में एडमिशन बंद हो गए हैं।

-कई कॉलेजों में सीटों से ज्यादा एडमिशन हुए हैं।



Next Story