×

TSLPRB ने जारी किए पुलिस और एसआई के नतीजे, ऐसे करें चेक

Shivakant Shukla
Published on: 17 Sept 2018 1:40 PM IST
TSLPRB ने जारी किए पुलिस और एसआई के नतीजे, ऐसे करें चेक
X

लखनऊ: तेलंगाना स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एससीटी), सब इंस्पेक्टर (एसआई) ऑफ पुलिस (सिविल) एवं अन्य समकक्ष पदों के 1217 पदों को भरने के लिए 26 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

बता दें कि इस परीक्षा में 1,77,992 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा की आंसर-की 27 अगस्त को जारी हुई थी। 29 अगस्त तक उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इसके बाद अगले स्टेज PMT/PET के लिए 1,10,635 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले Telangana state level police recruitment board की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं। इसके बाद ‘Download PWT Result’ के लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालें। साइन इन करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आज जाएगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story