×

UPSC ने जारी किए NDA, NA (II) परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Shivakant Shukla
Published on: 21 Aug 2018 1:05 PM IST
UPSC ने जारी किए NDA, NA (II) परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
X

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए और एनए परीक्षा (II) 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 9 सितंबर, 2018 तक डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 9 सितंबर को इसकी परीक्षा आयेजित कराई जायेगी।

प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

प्रवेश पत्र यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों अपना प्रवेश पत्र दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं - पंजीकरण आईडी के माध्यम से और रोल नंबर के माध्यम से।

सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर क्लिक करें।

उसके बाद 'What’s New' ऑप्शन पर क्लिक करें। खुले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, साथ ही अपनी जन्मतिथि और ईमेज कोड को सब्मिट करें। आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा, उसे डाउनलोड करें और अपनी डिटेल्स दर्ज करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

आवश्यक जानकारी

1. ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल या अन्य गैजेट का उपयोग न करें। डेस्कटॉप मशीन पर विंडोज ओएस का अधिमानतः उपयोग करें।

2. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे डाउनलोड करने के बाद सावधानीपूर्वक अपने प्रवेश पत्रों की जांच करें और सुनिश्चित करें कि उल्लिखित विवरण सही हैं।

3. अभ्यर्थी को परीक्षा के नाम, रोल नंबर, पंजीकरण आईडी और वर्ष का उल्लेख करना होगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story