×

Uceed 2024: UCEED के लिए 8 नवंबर तक करें पंजीकरण, ये है अनिवार्य तिथि

UCEED 2024: UCEED के लिए पंजीकरण कल 8 नवंबर से शुरू हो रहे हैं, अभ्यर्थी अनिवार्य निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 7 Nov 2024 4:58 PM IST
Uceed 2024: UCEED के लिए 8 नवंबर तक करें पंजीकरण, ये है अनिवार्य तिथि
X

UCEED 2025: अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन UCEED 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, 08 नवंबर, 2024 निर्धारित की गयी है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए इंट्रेस्टेड हैं l वे अधिकृत वेबसाइट पर https://www.uceed.iitb.ac.in/2025/important-dates.html पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

भरना होगा आवेदन शुल्क

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इन पदों के अप्लाई करने के लिए विलम्ब शुल्क भरना होगा.UCEED परीक्षा के लिए बिना विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गयी हैं । आवेदन की आखिरी तारीख़ के बाद अभ्यर्थी को 500 रुपये विलंब देना होगा. इसके लिए अंतिम तिथि 08 नवंबर, 2024 तय की गयी हैं अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से डिटेल हासिल कर सकते हैं

IiT मुंबई द्वारा किया जा रहा है आयोजन

UCEED 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा होगा। कैंडिडेट्स परीक्षा से जुड़ी जितनी भी इनफार्मेशन हैं वे website के माध्यम से हासिल कर सकते हैं, जो भी कैंडिडेट्स भारतीय राष्ट्रीय महिला अभ्यर्थी जो कि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग से संबंधित हैं उन्हें 2000 रुपये आवेदन शुल्क के लिए भरने होंगे. इसके अतिरिक्त अन्य सभी भारतीय अभ्यर्थी के लिए, आवेदन शुल्क के तौर पर 4000 रुपय देने होंगे. इस शुल्क के अतिरिक्त जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उन्हे शुल्क के तौर पर 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करने हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story