TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uceed 2025: UCEED रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ी, 18 नवंबर तक करें आवेदन

UCEED 2025: UCEED के लिए आवेदन की तिथि बढ़ गई हैं अभ्यर्थी बढ़ी हुई तिथि तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 9 Nov 2024 8:09 AM IST
Uceed 2025: UCEED रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ी, 18 नवंबर तक करें आवेदन
X

Uceed 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) द्वारा UCEED 2025 (अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन) के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा तिथि बढ़ा दी गई है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे UCEED की अधिकृत वेबसाइट uceed.iitb.ac.in. से. पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2024 तक बोर्ड द्वारा आयोजित होगी .

विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन

UCEED 2025 के लिए सोमवार, 18 नवम्बर 2024 शाम 5:00 बजे तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है. अब इस तिथि को आगे बढ़ाये जाने की कोई योजना नहीं निर्धारित की गई है।"

जनवरी में आयोजित होगा परीक्षा

UCEED 2025 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही पाली में होगी और जो सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे दीपहर तक सम्पन्न होगी। प्रश्नपत्र दो खंदो में विभाजित होगा खंड A और खंड भी प्रथम खंड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि CBT आधारित टेस्ट होगा दूसरा प्रश्नपत्र स्केचिंग बेस्ड होगा.

ये है परीक्षा कार्यक्रम

कैंडिडेट्स को दोनों भागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर हल करना अनिवार्य है। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी। यह परीक्षा भारत के 27 शहरों में आयोजित की जाएगी।

योग्यता मानक

यदि कैंडिडेट्स ओपन, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएल या अन्य श्रेणी से संबंधित हैं, उनका जन्म 1 अक्तूबर 2000 के बाद हो।

जो भी कैंडिडेट्स एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित हैं,। वे अक्टूबर 1995 के बाद ही जन्मे हो

पंजीकरण प्रक्रिया

सर्वप्रथम अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर जाकर इन जरूरी स्टेप्स को फॉलो करें

कैंडिडेट्स UCEED की अधिकृत वेबसाइट uceed.iitb.ac.in. पर विजिट करें ।

UCEED 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें । कैंडिडेट्स login करे detail दे और फॉर्म जमा ककर दें



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story