UGC ने यूनिवर्सिटीज को लिखा लेटर, कैंपस में लगे सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मुहिम को स्वस्थ भारत बनाने के लिए अब देशभर के यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षण संस्थानों में इसी के तहत सेनेटरी नेपेकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी। इन मशीनों को शहरी विकास मंत्रालय लगाने में मदद करेगा। यह मशीन कैंपस, गर्ल्स हॉस्टल और वूमन हॉस्टल में लगेंगी।

priyankajoshi
Published on: 5 July 2017 8:44 AM GMT
UGC ने यूनिवर्सिटीज को लिखा लेटर, कैंपस में लगे सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मुहिम को स्वस्थ भारत बनाने के लिए अब देशभर के यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षण संस्थानों में इसी के तहत सेनेटरी नेपेकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी।

इन मशीनों को शहरी विकास मंत्रालय लगाने में मदद करेगा। यह मशीन कैंपस, गर्ल्स हॉस्टल और वूमन हॉस्टल में लगेंगी।

भेजनी होगी डिटेल

यूजीसी के सचिव जसपाल सिंह संधु ने देशभर के यूनिवर्सिटी के कुलपति को इस संबंध में लेटर लिखा है। सचिव ने अपने लेटर में लिखा है कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब तक बेटियों को भी इस अभियान से न जोड़ा जाए। इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय को अपनी डिटेल विश्वविद्यालयों को भेजनी होगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story