×

UGC Guidelines In Hindi: स्नातक की परीक्षाएं कब, विवि में एडमिशन की लास्ट डेट, शैक्षिणिक कैलेंडर 2021-22 जारी

UGC Guidelines In Hindi : यूजीसी ने शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 जारी कर दिया है। कोरोना के मद्देनजर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में परीक्षाओं का एलान हो गया है।

Shivani
Published By Shivani
Published on: 17 July 2021 12:46 PM IST (Updated on: 17 July 2021 12:53 PM IST)
School colleges were closed after the Corona crisis.
X

यूजीसी दिशानिर्देश (फोटो- सोशल मीडिया)

UGC Guidelines In Hindi: कोरोना संकट के बाद से स्कूल काॅलेज बंद कर दिए गए थे। हालांकि संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद स्कूलों और काॅलेजों को दोबारा खोला गया लेकिन छात्रों को आनलाइन क्लासेज की सुविधा भी दी गई। वहीं अब कई राज्यों में बोर्ड के परिणाम आने के बाद छात्रों और अभिभावकों को डिग्री काॅलेजों में एडमिशन और पढ़ाई की चिंता सताने लगी है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी यूजीसी (UGC Guidelines) ने विश्वविद्यालयों और काॅलेजों में आगामी स्नातक- परास्नातक परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही नए सत्र में एडमिशन की आखिरी तारीख और नए सत्र की शुरुआत को जानकारी भी दी है।

यूजीसी का शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 जारी (UGC Academic Calendar 2021-22)

दरअसल, यूजीसी (UGC Guidelines) ने शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 जारी कर दिया है। कोरोना के मद्देनजर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में परीक्षाओं का एलान (UG-PG Exam Dates) हो गया है। वहीं जो छात्र 12वीं का एग्जाम दे चुके हैं और ग्रेजुएशन में प्रवेश (Graduation Admission Last Date) लेने का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार भी खत्म हो गया है और एडमिशन की ताऱीख जारी कर दी गई है। यूजीसी के शैक्षणिक कैलेंडर 2021 के तहत नए सत्र की शुरूआत 1 अक्टूबर से हो जाएगी। ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पहले साल के कोर्स (First Year Course Admission) में प्रवेश की प्रक्रिया 30 सितंबर (Admission Process) तक पूरी कर ली जाएगी।


31 अगस्त तक फाइनल ईयर की परीक्षा

यूजीसी की कोरोना गाइडलाइन में कहा गया कि महामारी से बचाव से जुड़े दिशा निर्देश इस साल भी काॅलेजों में लागू रहेंगे। कोरोना प्रोटोकाॅल को ध्यान में रख कर ही आगामी स्नातक -परास्नातक परीक्षाएं होगी। नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया और आगामी क्लासेज भी कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत ही होंगी।

इसके अलावा यूजीसी ने अंतिम वर्ष (Final Year Exam) या सेमेस्टर (Last Semester Exam) की परीक्षाएं भी 31 अगस्त तक अनिवार्य तौर से संपन्न कराने के निर्देश जारी किए हैं। काॅलेजों और विवि को परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन कराने की छूट दी गई है।

वहीं मिड सेमेस्टर (Mid Semester) के छात्रों का परीक्षा परिणाम 2020 आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। यानि उनकी परीक्षाएं नहीं होगी। जारी गाइडलाइन के अनुसार इंटरनेल मार्क्स दिए जाएंगे। वैसे मौजूदा जारी गाइडलाइन को यूजीसी ने 29 अप्रैल 2020 और 06 जुलाई 2020 को जारी किय़ा था, जिसमें शिक्षण के तरीके, परीक्षाओं के संचालन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में गाइडलाइन में शामिल किया गया था।



Shivani

Shivani

Next Story