×

UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE: UGC NET परीक्षा परिणाम पर लेटेस्ट अपडेट, इस महीने के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट

UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE TODAY| NTA की नीतियों पर नजर डालें तो NET परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल आंसर की जारी होने के 15 से 20 दिनों के अंतराल में जारी कर दिया जाता है .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 17 Sept 2024 10:27 AM IST (Updated on: 17 Sept 2024 10:58 AM IST)
UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE: UGC NET परीक्षा परिणाम पर लेटेस्ट अपडेट, इस महीने के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट
X

UGC NET 2024 RESULT LIVE UPDATE TODAY: UGC NET 2024 JUNE परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को फाइनल रिजल्ट के लिए जल्दी ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है I सम्भावना है UGC NET JUNE 2024 परीक्षा का परिणाम इसी माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है I NTA की नीतियों पर नजर डालें तो NET परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल आंसर की जारी होने के 15 से 20 दिनों के अंतराल में जारी कर दिया जाता है I जिन भी कैंडिडेट्स ने इस वर्ष आयोजित UGC NET की परीक्षा में शामिल हुए थे वे ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस तिथि तक रिजल्ट आने की सर्वाधिक सम्भावना

NTA द्वारा 14 सितम्बर को UGC NET प्रोविजनल ANSWER की संबंधित चुनौती दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है I ऐसे में NTA अब कैंडिडेट्स को परिणाम के लिए ज्यादा प्रतीक्षा नहीं कराएगा I पिछले कुछ वर्षों पर नजर डाले तो, आयोग ने उत्तरकुंजी के 15 से 20 दिनों के अंतराल में UGC NET का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है I प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी होने के तिथि 11 सितम्बर थीI ऐसे में इसके 15 दिनों के बाद की परीक्षा परिणाम की तिथि का आकलन करें तो 25 से 30 सितम्बर के बीच UGC NET रिजल्ट आने की सर्वाधिक 60 % से 70 % उम्मीद है I कैंडिडेट NTA की वेबसाइट पर परिणाम संबंधित अपडेट समय समय पर लेते रहें

रिजल्ट के साथ जारी होगी फाइनल आंसर की

रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी I फाइनल आंसर की में अभ्यर्थी के मार्क्स में अंतर देखने को मिल सकता है I ये मार्क्स प्रोविजनल आंसर की में दर्ज की गयी चुनौती के आधार पर तय होंगे I यदि कोई प्रश्न गलत/अस्पष्ट पाया जाता है या उसके कई सही उत्तर हैं, तो जिन अभ्यर्थी ने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है, उन्हें पूरे अंक दिए जाएंगे. यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है और प्रश्न हटा दिया जाता है, तो प्रश्न का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को दो अंक दिए जाएंगे.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story