TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE : कठिन और सरल स्तर के प्रश्नपत्र का नहीं होगा अंको पर असर , रॉ स्कोर से निर्धारित होगा समान परसेंटाइल

UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE : UGC NET 2024 फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है परीक्षा परिणाम के लिए NTA द्वारा सामान्यीकरण की पद्धति निर्धारित की जाती है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Sept 2024 6:14 PM IST
UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE : कठिन और सरल स्तर के प्रश्नपत्र का नहीं होगा अंको पर असर ,  रॉ स्कोर से निर्धारित होगा समान परसेंटाइल
X

UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATE: फाइनल का रिजल्ट जल्द ही NTA द्वारा घोषित कर दिया जाएगा जो कैंडिडेट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनके मन में स्कोर और परसेंटाइल को लेकर कई विचार चल रहे होंगे I UGC NET का परीक्षा परिणाम NORMALISAITION पद्धति के आधार पर निर्धारित किया जाता है जिससे अंको में सामान्यीकरण की प्रक्रिया लागू होती है

UGC NET का परिणाम नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर होता है आधारित

UGC NET 2024 में NORMALISATION पैटर्न से अंको का निर्धारण होता है I अनंतिम आंसर की जारी होनेके बाद सामान्यीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है I NORMALISAITION पद्धति दो शिफ्ट्स की परीक्षाओ में अलग अलग निर्धारित होती है I परीक्षा का जटिल और आसान स्तर का कोई खास अंतर् अंको पर नहीं पड़ता है I UGC NET सामान्यीकरण के अनुसार मान लीजिये यदि प्रथम पाली हाईएस्ट रॉ स्कोर 600 में से 300 रहा और सेकंड शिफ्ट में हाईएस्ट रॉ स्कोर 335 रहा तो दोनों का परसेंटाइल 100 रहेगा इस तरह से जैसे जैसे शिफ्ट्स अनुसार रॉ स्कोर कम होगा उस अनुसार परसेंटाइल निर्धारित किया जाएगा I रॉ स्कोर कम होते हुए परसेंटाइल क्रमानुसार कम होता जायेगा इस प्रक्रिया के द्वारा इक्विलिटी निर्धारित की जाती है I इस प्रक्रिया के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार होती है और पद अनुसार नियुक्ति होती I



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story