×

UGC NET DECEMBER EXAM : UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार का आज अंतिम दिन, परीक्षा में दो नए विषय होंगे शामिल

UGC NET DECEMBER EXAM : UGC NET दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर आखिरी हफ्ते में जारी हो सकते हैं, आज आवेदन में सुधार का अंतिम दिन है

Garima Shukla
Published on: 13 Dec 2024 3:53 PM IST (Updated on: 13 Dec 2024 5:47 PM IST)
UGC NET DECEMBER EXAM : UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार का आज अंतिम दिन, परीक्षा में दो नए विषय होंगे शामिल
X

UGC NET DECEMBER EXAM 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म 12 दिसम्बर तक भरें गए थे यदि कैंडिडेट्स के परीक्षा फॉर्म किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह गयी है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज 14 दिसंबर रात्रि तक सुधार करने का अवसर प्रदान किया गया है. कैंडिडेटस. समय रहते आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in के जरिये फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

ये था आवेदन कार्यक्रम.

UGC net परीक्षा के लिए जो आवेदन कार्यक्रम संचालित किया गया था उसके अनुसार , कैंडिडेट्स अब 12 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते तव । वहीं, 13 दिसंबर, 2024 तक फीस जमा करने की तिथि थी आज 14 दिसंबर आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया गया है.

इस दिन जनवरी में होगी परीक्षा

यूजीसी द्वारा नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा । परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी, 2025 तक आयोजित होगी । जो कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे वे सभी तरह की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

जनवरी परीक्षा में शामिल होंगे दो नए विषय

NTA द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा विषयो में कुछ परिवर्तन किया गया है आयोग द्वारा जनवरी की परीक्षा में दो अन्य विषयों को जोड़े गए हैं. इन दो विषयो के सम्मिलित होने से अभ्यर्थीयों के पास अधिक विषय में net करने का अवसर मिल सकेगा. कौन से सब्जेक्ट्स शामिल किए गए हैं इसकी जानकारी भी कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विषय सूची से ले सकते हैं.

ये है प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी

NTA द्वारा ugc net परीक्षा के. प्रवेश दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. प्रवेश डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या व कैपचा और लॉगिन संबंधी जानकारी देनी होगी. प्रवेश के साथ ही परीक्षा केंद्र में कुछ आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे. ये डाक्यूमेंट्स फोटो आधारित कोई वैद्य आईडी हो सकती. प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र के आवश्यक निर्देश भी दिए जाएंगे जिन्हें फॉलो करना जरुरी है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story