UGC NET EXAM 2024: 27 अगस्त UGC NET परीक्षा की सिटी स्लिप हुई जारी, एडमिट कार्ड भी जल्दी होंगे अपडेट

यदि कैंडिडेट्स को UGC NET EXAM से संबंधित कोई विषय स्पष्ट नहीं है तो अधिक जानकारी और नए अपडेट्स के लिए परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट पर विजिट करें

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Aug 2024 5:05 AM GMT
UGC NET EXAM 2024: 27 अगस्त UGC NET परीक्षा की सिटी स्लिप हुई जारी, एडमिट कार्ड भी जल्दी होंगे अपडेट
X

UGC NET EXAM 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 27 अगस्त 2024 को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप प्रकाशित कर दी गयी है। जिन कैंडिडेट इस इस तिथि को पड़ने वाली परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं वे एजेंसी की अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपनी सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. UGC NET परीक्षा आज 21 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं जो कि 4 सितंबर 2024 तक संचालित रहेंगी I ये एग्जाम CBT यानि कंप्यूटर आधारित मोड में 2 शिफ्ट्स में सम्पन्न हो रहा है I

जल्दी ही जारी होंगे 27 अगस्त UGC NET एग्जाम के एडमिट कार्ड

26 अगस्त को होने वाली परीक्षा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य के चलते कैंसिल कर दी गई थी। जिसके चलते इसे 27 अगस्त के दिन शिफ्ट कर दिया गया था I एजेंसी कि अधिसूचना के अनुसार NTA द्वारा 27 अगस्त की UGC NET एग्जाम के लिए जल्दी ही एडमिट कार्ड 2024 जारी किये जाएंगे। NET एग्जाम कंप्यूटर आधारित यानि सीबीटी मोड में दो शिफ्ट्स में आयोजित की जा रही है I

EXAM सिटी स्लिप में हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है तो दोबारा डाउनलोड करें

कैंडिडेट्स को UGC NET CITY SLIP सत्यापित करने की भी सलाह दी गई है। यदि किसी कैंडिडेट्स की स्लिप में फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट तौर पर नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐसा टेक्निकल रीजन के चलते हो सकता है I ऐसी स्थिति में कैंडिडेट SLIP दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं I यदि कैंडिडेट्स को कोई विषय स्पष्ट नहीं है तो अधिक जानकारी और नए अपडेट्स के लिए परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट पर विजिट करेंI

UGC NET CITY SLIP डाउनलोड करने का तरीका

UGC NET 2024 परीक्षा की 27 अगस्त कि सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अग्नेसी कि वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर पहुंचने के बाद कैंडिडेट अपना लॉगिन संबंधित विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें । कुछ समय बाद UGC NET 2024 सिटी स्लिप कैंडिडेट्स के कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी वहां से स्लिप डाउनलोड कर लेंI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story