×

UGC NET New Exam Dates 2021: 20 नवंबर से होंगे UGC NET एग्जाम, NTA ने जारी किया नोटिस

UGC NET New Exam Dates 2021: यूजीसी नेट दिसंबर, 2020 और यूजीसी नेट जून, 2021 की परीक्षाएं एक साथ ही आयोजित की जाएंगी।

aman
Written By amanPublished By Monika
Published on: 23 Oct 2021 11:44 AM GMT
UGC NET New Exam Dates
X

UGC NET एग्जाम (फोटो : सोशल मीडिया )

UGC NET New Exam Dates 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से नेट परीक्षा (NET Exam) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शनिवार (23 अक्टूबर) को अच्छी खबर आई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा, 2021 की संशोधित तिथियां जारी कर दी हैं (UGC NET exam date jari) । एनटीए ने परीक्षा से जुड़ी तारीखों को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें, कि यूजीसी नेट, 2021 का आयोजन 20 नवंबर 2021 से होगा (UGC Net 20 November se) ।

उल्लेखनीय है, कि इस बार यूजीसी नेट दिसंबर, 2020 और यूजीसी नेट जून, 2021 की परीक्षाएं एक साथ ही आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर के बीच होना था। लेकिन, कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों के समान दिन पर होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

पहले भी हो चुकी है परीक्षा रद्द (radd hue exam)

ज्ञात हो, कि यूजीसी नेट परीक्षा इससे पहले भी स्थगित की जा चुकी है। यह परीक्षा 2 मई 2021 से लेकर 17 मई 2021 के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे उस वक्त स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर, 2020 और यूजीसी नेट जून, 2021 की परीक्षाएं साथ ही आयोजित कराने का फैसला लिया गया था। जिसे लेकर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नई तिथियां जारी की हैं।

दो भागों में आयोजित होगी परीक्षा (Exam conduct in two parts)

इस बार, संशोधित तारीखों के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा, 2021 को दो भाग में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का पहला चरण 20 नवंबर, 2021 से लेकर 30 नवंबर, 2021 तक आयोजित होगा। जबकि, दूसरा चरण 01 दिसंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा जल्द ही इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

ये है यूजीसी नेट परीक्षा 2021 का टाइम टेबल (UGC NET Timetable)

-यूजीसी नेट परीक्षा 2021 परीक्षा का पहला चरण क्रमशः 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 29 और 30 नवंबर 2021 को आयोजित होगा।

-जबकि, यूजीसी नेट परीक्षा, 2021 का दूसरा चरण क्रमशः 01, 03, 04 और 05 दिसंबर, 2021 को आयोजित होगा।

हालांकि, डेट शीट के संपूर्ण विवरण के लिए उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। एनटीए जल्द ही nta.ac.in, ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट्स पर संशोधित एग्जाम शेड्यूल का विवरण जारी करेगा। यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लगातार वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (aise kare Admit Card Download)

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूजीसी नेट, 2021 की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

-फिर पेज के नीचे डाउनलोड यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड बटन पर दबाएं।

-अब आपके सामने यूजीसी नेट परीक्षा 2021 का लॉग इन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

-इसमें लॉग इन करने के लिए मांगी गई जानकारी भरकर, सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

-अब आपके स्क्रीन पर आपका प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) आ जाएगा।

-अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर लें तथा आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट जरूर निकलवा लें।

हेल्पलाइन नंबर (helpline number)

इसके अलावा एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ या मदद चाहिए तो वे हेल्पडेस्क 011-4075900 या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से मदद ले सकता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story