×

Ugc Net Exam: UGC NET परीक्षा में आवेदन के लिए है सिर्फ 10 दिसंबर तक का समय, 13 दिसंबर तक कर सकते फॉर्म में संशोधन

Ugc Net Exam: UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए 10 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Dec 2024 7:34 PM IST

UGC NET EXAM: UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए जिसने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तय की गयी है । कैंडिडेट्स UGC की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं और अन्य जानकारी भी ले सकते हैं. UGC NET संबंधी किसी भी प्रकार का कोई फीडबैक चाहिए तो UGC द्वारा दी गयी आईडी पर संपर्क कर सकते हैं, जिसका पता है ugcnet@nta.ac.in है.

फॉर्म में संशोधन की ये है अंतिम तिथि

UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 11 दिसंबर है जबकि फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 12 और 13 दिसंबर निर्धारित की गयी है।

आवेदन शुल्क

UGC NET आवेदन पत्र भरने के लिए सभी कैंडिडेट्स को निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये तय किया गया है। वहीं ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए 600 रुपये सुनिश्चित है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी व थर्ज जेंडर के लिए 325 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है।

इस दिन होनी है परीक्षा

परीक्षा 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक संचालित की जाएगी । UGC NET परीक्षा वर्ष में दो बार सम्पन्न होती है। Ugc net परीक्षा JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है। जिन भी कैंडिडेट्स ने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।

UGC NET दिसंबर 2024 अधिसूचना 19 नवंबर 2024 को जारी की गई है। कैंडिडेट्स 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर' पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए UGC-NET परीक्षा 80 से अधिक विषयों के लिए होती है। एग्जाम में दो पेपर शामिल हैं - पेपर I और पेपर II। पेपर I में 50 प्रश्न और पेपर II में 100 प्रश्न होते हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए UGC NET पिछले वर्ष के पेपर और UGC NET टेस्ट सीरीज़ देख सकते हैं।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story