Ugc net exam 2024: UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए नया विषय जोड़ा गया, जल्द जारी होगी अधिकृत सूचना

Ugc net exam 2024: UGC NET december परीक्षा की तिथियां जल्द ही जारी हो जाएंगी कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अपडेट ले सकते है.

Garima Shukla
Published on: 8 Nov 2024 8:06 AM GMT (Updated on: 8 Nov 2024 8:08 AM GMT)
Ugc net exam 2024: UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए नया विषय जोड़ा गया, जल्द जारी होगी अधिकृत सूचना
X

Ugc Net Exam 2024: UGC NET दिसंबर सत्र की परीक्षा हेतु एक नया विषय आयुर्वेद जीवविज्ञान विषय शामिल कर दिया गया है. UGC NET दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए अधिकृत सूचना जल्द ही nta.ac.in या ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दी जाएगी. जो भी अभ्यर्थी दिसंबर की परीक्षा में शामिल हो रहे है वे इस एक सब्जेक्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

जून परीक्षा इन तिथियों में हुई थी परीक्षा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) वर्ष में दो बार संचालित होगी इस वर्ष UGC NET की परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को संचालित हुई थी। अभ्यर्थी के लिए दिसंबर सत्र का नोटिफिकेशन भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा UGC NET से संबंधित आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स निर्धारित आवेदन तिथि के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

UGC NET में इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल

UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से कुल 6,84,224 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से, कुल 4,970 अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए, 53,694 सहायक प्रोफेसर के लिए और 1,12,070 पीएचडी में प्रवेश के लिए योग्य कैंडिडेट्स घोषित किए गए हैं। कैंडिडेट्स के लिए कुछ जरुरी स्टेप्स दिए जा रहे हैं इस निर्देशानुसार अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं.

ये प्रक्रिया है अनिवार्य

UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना जरूरी है। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन से संबंधित जरूरी लिंक पर विजिट करें । कैंडिडेट्स आवेदन पत्र भरें और अनिवार्य शुल्क का भुगतान करें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित UGC NET परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की योग्यता तय करने के लिए सम्पन्न की जाती है।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना अनिवार्य है । कैंडिडेट्स UGC NET दिसंबर 2024 का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें। जरूरी डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म भरकर जरूरी शुल्क का भुगतान करें। आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

क्यों आयोजित होती है परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की योग्यता निर्धारित की जाती है। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story