UGC NET EXAM 2024: 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होने वाली NET परीक्षा की सिटी स्लिप हुई जारी, 27 अगस्त एग्जाम की सिटी स्लिप भी जल्द होगी डिक्लेयर

UGC NET 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 से 6 बजे तक होगी. इसमें कुल 83 विषय पूछे जाएंगे इसके लिए वेबसाइट पर दी गयी PDF भी चेक कर सकते हैं .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Aug 2024 1:04 PM GMT (Updated on: 16 Aug 2024 1:15 PM GMT)
UGC NET EXAM 2024: 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होने वाली NET परीक्षा की सिटी स्लिप हुई जारी, 27 अगस्त एग्जाम की सिटी स्लिप भी जल्द होगी डिक्लेयर
X

UGC NET Exam 2024 city slip notification: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा UGC NET की परीक्षा सिटी सूचना जारी कर दी गयी है I ये परीक्षा इस महीने की 27 अगस्त और 28 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक आयोजित होगी I जो कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे ugcnet.nta.ac.in. से यूजीसी NET JUNE EXAM के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। पुनः नियोजित तिथि 27 अगस्त की सिटी स्लिप जारी नहीं की गयी है सूचना के अनुसार वो भी जल्द जारी होगीI

पुनः नियोजित तिथि 27 अगस्त NET परीक्षा की CITY स्लिप भी जल्द होगी जारी

UGC सूचना के अनुसार 27 अगस्त की परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जल्दी ही जारी की जाएगी I अभी 28 अगस्त से 4सितम्बर तक होने वाली परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी की गयी हैI क्योंकि 27 अगस्त की परीक्षा 26 अगस्त को लेकिन इस परीक्षा तिथि को जन्माष्टमी के अवसर के चलते पुनः नियोजित किया गया है जिस कारणवश सिटी स्लिप साथ में प्रकशित नहीं हुई है सूचना के अनुसार इस तिथि की परीक्षा शहर स्लिप जल्दी ही जारी की जाएगीI सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन आईडी संबंधित डिटेल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करने होंगे।

UGC की अधिसूचना के निर्देश

UGC अधिसूचना में वर्णित है , "एनटीए अब 28, 29 और 30 अगस्त 2024 और 02, 03 और 04 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए परीक्षा शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना प्रदर्शित कर रहा है।"
अधिसूचना में आगे यह भी कहा गया, "कैंडिडेट्स कृपया ध्यान दें कि ये सिटी स्लिप परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए उस शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। यूजीसी-नेट जून 2024 का प्रवेश पत्र बाद में जारी किया जाएगा।"

ऐसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं। सिटी स्लिप के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'यूजीसी नेट जून 2024 सिटी इंटिमेशन के लिए यहां क्लिक करें'। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अब क्रेडेंशियल में एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और दी गयी सिक्योरिटी पिन संख्या दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। यूजीसी नेट 2024 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी । विवरण जांचें, सिटी स्लिप डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।

सिटी स्लिप संबंधी समस्या के लिए ऐसे करें सम्पर्क

यदि कैंडिडेट सिटी स्लिप संबंधित कोई भी समस्या आती है तो वे 011-40759000 or e-mail at ugcnet@nta.ac.in. पर कांटेक्ट कर सकते हैंI अधिक विवरण के लिए कैंडिडेट्स यूजीसी नेट 2024 की अधिकृत वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ या https://ugcnet.nta.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story