TRENDING TAGS :
UGC NET 2024: Ugc net परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र, जानें पूरी डिटेल
Ugc net exam: UGC NET परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी इन admit card को अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
UGC NET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जो भी कैंडिडेटस इस परीक्षा के योग्य
हैं वे 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिन भी परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, वे अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल यानि आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
विभिन्न शहरों में आयोजित हो रही UGC NET परीक्षा
UGC NET क़ी परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित क़ी जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड होगी जो कि 85 विषयों के लिए सम्पन्न होगी । कैंडिडेट्स के लिए प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और कैंडिडेट्स से संबंधित आवश्यक विवरण शामिल हैं।
परीक्षा का समय
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 क़ी परीक्षा दो शिफ्ट में संचालित होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच सम्पन्न होगी।
इन बातों का रखें ख्याल
कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र पर फोटो, हस्ताक्षर, बारकोड जांचने के लिए कहा गया है। Nta द्वारा वर्णन किया गया है कि यदि फोटो, हस्ताक्षर, बारकोड और क्यूआरकोड में से कोई भी गायब है, तो कैंडिडेट्स इसे फिर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
परीक्षा पद्धति
UGC NET 2024 परीक्षा में दो प्रश्नपत्र शामिल हैं। प्रथम पेपर और द्वितीय पेपर । परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे (180 मिनट) है। दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर कैंडिडेट्स को कुल 150 प्रश्न दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त , परीक्षा में नकारात्मक अंकन योजना नहीं है।