UGC NET 2024 ANSWER KEY: सभी ANSWER KEY जारी, जानें कैसे करें MARKS की गणना

UGC NET 2024 ANSWER KEY : UGC NET 2024 रीएग्जाम की सभी उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी हैं अभ्यर्थी शुल्क जमा करके अपनी आंसर की देख सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Sep 2024 6:30 AM GMT (Updated on: 12 Sep 2024 6:40 AM GMT)
UGC NET 2024 ANSWER KEY: सभी ANSWER KEY जारी, जानें कैसे करें MARKS की गणना
X

UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) जून 2024 रीएग्जाम की सभी उत्तर कुंजियां घोषित कर दी गई हैं । इसके अंतर्गत 27, 28, 29,30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर को आयोजित परीक्षाओं की आंसर की जारी कर दी गयी है I जिन कैंडिडेट्स ने इन तिथियों में आयोजित परीक्षा दी थी वे अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर जून परीक्षा की उत्तर कुंजियां डाउनलोड कर सकते हैं I

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 13 सितम्बर तक संचालित

UGC NET 2024 उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति प्रक्रिया 13 सितंबर, रात 11:50 बजे तक संचालित रहेगी। अभ्यर्थी PDF अपलोड करके UGC NET 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए मांगे गए सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें। NTA UGC NET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है।

फाइनल परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के बाद होगा घोषित

UGC NET 2024 प्रोविजनल उत्तर कुंजी के साथ प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रिया भी NTA ने घोषित की हैं। अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तुत की गयी चुनौतियों का रिव्यू एक्सपर्ट द्वारा सॉल्व की जाएगी। UGC NET 2024 उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। फाइनल परीक्षा परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद ही घोषित किया जाएगा I कैंडिडेट्स को उनकी चुनौती की स्वीकृति या अस्वीकृति के विषय में व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा। यूजीसी नेट 2024 उत्तर कुंजी को दें चुनौतीI

उत्तरकुंजी के लिए शुल्क भुगतान

UGC NET परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है I उस शुल्क के भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट डेबिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं I

स्कोर की गणना

अभ्यर्थी UGC NET 2024 उत्तर कुंजी की मदद से संभावित स्कोर की गणना करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं I NTA UGC NET उत्तर कुंजी 2024 के साथ चिह्नित प्रतिक्रियाओं की तुलना करें। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़ें। गलत उत्तर के लिए कोई भी नेगटिव मार्किंग नहीं होगीI जो प्रश्न कैंडिड्ट्स ने हल नहीं किया होंगे उनके भी कोई अंक नहीं काटे जाएंगे I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story