×

UGC NET RESULT 2024 LIVE : UGC NET रिजल्ट तय करेगा PHD में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या ,जानें कैसे

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET 2024 की परीक्षा में इस वर्ष करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे . UGC NET परीक्षा परिणाम का इंतजार अभ्यर्थियों की संख्या कम या ज्यादा होने का सीधा प्रभाव मेरिट लिस्ट और कट ऑफ में देखने को मिल सकता है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Sept 2024 4:48 PM IST (Updated on: 20 Sept 2024 4:59 PM IST)
UGC NET RESULT 2024 LIVE : UGC NET रिजल्ट तय करेगा PHD में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या ,जानें कैसे
X

UGC NET RESULT 2024: UGC NET 2024 की परीक्षा संपूर्ण होने के बाद अब सभी अभ्यर्थियों को इसके अनंतिम परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा है I NTA की नीतियों के अनुसार सितम्बर के अंत तक रिजल्ट आने की कई प्रतिशत सम्भावना जतायी जा रही है I ऐसे में यदि अंतिम आंसर की में बहुत अधिक बदलाव होता हैं तो UGC NET में शामिल हुए छात्र संख्या के आधार पर इसका सीधा प्रभाव PHD में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट्स पर भी देखने को मिलेगा I आइये जानते हैं कैसे.

आंसर की में अधिक बदलाव से रिजल्ट पर होगा बड़ा बदलाव

UGC NET 2024 की परीक्षा में इस वर्ष करीब 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे I UGC NET परीक्षा परिणाम का इंतजार अभ्यर्थियों की संख्या कम या ज्यादा होने का सीधा प्रभाव मेरिट लिस्ट और कट ऑफ में देखने को मिल सकता है . ये नियम तब और भी अधिक सक्रिय हो जायेगा जब अंतिम आंसर की के प्राप्तांक में अधिक बदलाव दिखाई देता है . यदि उत्तर कुंजी में समीक्षात्मक प्रश्नोत्तरी अधिक बदलाव होता है तो इससे मेरिट लिस्ट में जारी होने वाली रैंक लो जा सकती है.

UGC मेरिट तय करेगी PHD में एडमिशन लेने वाले छात्रों की दिशा

UGC NET 2024 रिजल्ट का प्रभाव PHD में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों पर भी दिखाई देगा I UGC NET में बनने वाली मेरिट का असर पीएचडी छात्रों पर भी देखने को मिल सकता है. यदि मेरिट अच्छी जाती है तो नियमनुसार पीएचडी में प्रवेश लेने वालों की संख्या बढ़ सकती है अगर मेरिट कम जाती है तो जो लोग इस वर्ष में पीएचडी में दाखिला लेने का मन बना रहे थे उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है . हाल ही में PHD में प्रवेश के नियमों में कुछ आंशिक बदलाव किये गए I नए नॉर्म्स के अंतर्गत ये निर्देश भी जोड़ा गया कि जो अभ्यर्थी पीएचडी में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें भी UGC NET की परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरूरी है . ऐसे में UGC NET 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी की संख्या 11 लाख के करीब है जो पिछले कई वर्ष की तुलना में अधिक है. स्वाभाविक तौर पर मेरिट लिस्ट नीचे जा सकती है I अब इसका सीधा असर ये होगा कि PHD में अभ्यर्थी दाखिला लेना का मन बना रहे हैं उन्हें हो सकता है इस सत्र में PHD में प्रवेश लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़े I




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story