×

UGC NET EXAM 2024: UGC NET पुनः परीक्षा आज, इन 4 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित, जानें जरूरी निर्देश

ये UGC NET 2024 पुनः परीक्षा उन शहरों में संचालित होगी, जहां भारी बारिश और तकनीकी कारणों के चलते इसे रद्द कर दिया गया था .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 4 Sept 2024 9:13 AM IST (Updated on: 4 Sept 2024 9:14 AM IST)
UGC NET EXAM 2024: UGC NET पुनः परीक्षा आज, इन 4 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित, जानें जरूरी निर्देश
X

UGC NET EXAM 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा UGC NET 2024 पुनः परीक्षा आज 4 सितम्बर को दोपहर 3 से 6 बजे आयोजित की जाएगीI ये पुनः परीक्षा उन शहरों में संचालित होगी, जहां भारी बारिश और तकनीकी कारणों के चलते इसे रद्द कर दिया गया था I ये पुन: परीक्षा उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु देश के चार परीक्षा शहरो में आयोजित की जा रही हैI

UGC NET EXAM 2024: प्रवेश पत्र कर लें डाउनलोड

परीक्षा का प्रवेश पत्र 1 सितम्बर को अपलोड कर दिए गए थे कैडिडेट्स ने यदि अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये हैं वे अधिकृत वेबसाइट से एडमिट कार्ड कर लें

UGC NET EXAM 2024:परीक्षा का प्रारूप

UGC NET पुनःपरीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जा रही हैI

UGC NET EXAM 2024:परीक्षा की टाइमिंग

UGC नेट की पुनः परीक्षा का आयोजन दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा I कैंडिडेट्स का परीक्षा शहर और रोल नंबर वही रहेगा। कैंडिडेट्स को अपने परीक्षा केंद्र के विवरण, पते, परीक्षा की तिथि और समय को सत्यापित करना होगा, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वे पुन: परीक्षा देने जा रहे हैं।

UGC NET EXAM 2024: इन परीक्षा शहरों में रद्द हुई थी परीक्षा

डॉ.घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वाराणसी,उत्तर प्रदेश
शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जयपुर, राजस्थान
अमात्यस ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन, जामनगर, गुजरात
जैनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिंडीगुल, तमिलनाडु

UGC NET EXAM 2024:जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें

परीक्षा में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए हैं जिन्हे कैंडिडेट्स को फॉलो करना होगा, एडमिट कार्ड के साथ अनिवार्य डाक्यूमेंट्स और ID ले जानी भी जरुरी है I जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें उनके बगैर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी

UGC NET EXAM 2024:क्यों महत्वपूर्ण है UGC NET परीक्षा

इस परीक्षा के माध्यम से सफल कैंडिडेट्स सहायक प्रोफेसर और JRF के पद पर अर्हता प्राप्त करने योग्य हो जाएंगे उम्मीद कर रहे हैं। परीक्षा के नतीजे:UGC NET परीक्षा के नतीजे अक्टूबर 2024 में घोषित होने की संभावना है। UGC NET परीक्षा के परिणाम न केवल छात्रों के लिए बल्कि उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने में सहायक है।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story