×

UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET परीक्षा परिणाम की तिथि जल्द होगी घोषित, रिजल्ट का अपडेट करते रहे चेक

UGC NET RESULT 2024 LIVE: एजेंसी किसी भी समय UGC NET एग्जाम के रिजल्ट से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकती है I

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 Sept 2024 5:47 PM IST
UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET परीक्षा परिणाम की तिथि जल्द होगी घोषित, रिजल्ट का अपडेट करते रहे चेक
X

UGC NET RESULT 2024 LIVE: परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है I जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठे थे वे NTA की अधिकृत वेबसाइट से जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं I एजेंसी किसी भी समय इस एग्जाम के रिजल्ट से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकती है I कैंडिडेट्स UGC NET की परीक्षा में शामिल हुए थे वे NTA की आधिकरिक वेबसाइट से अपडेट्स ले सकते हैं I

UGC NET के लिए जरुरी हेल्पलाइन

जो भी कैंडिडेट्स UGC NET परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें परीक्षा परिणाम संबंधी विस्तृत जानकारी जान्ने के लिए विशेष नम्बर जारी किया गया है परिणाम या आंसर की जारी होने के बाद 01140759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ugcnet @nta .ac .in पर सम्पर्क कर सकते हैं

स्कोर कार्ड में कुछ जरुरी डिटेल की जानकारी मिल सकती हैं जो इस प्रकार हैI कैंडिडेट्स का नाम, रोल नम्बर, आवेदन संख्या,जन्मतिथि,श्रेणी,फोटो,पिता का नाम,लिंग हस्ताक्षर,परीक्षा तिथि,परीक्षा स्थान, ugc net विषय जिसके लिए आवेदन किया गया है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story