×

UGC NET RESULT 2024 LIVE: फाइनल ANSWER KEY पर जानें लेटेस्ट अपडेट, ड्राप प्रश्नों पर मिल सकते हैं 2 बोनस अंक

UGC NET Result 2024 live Today: UGC NET 2024 की फाइनल आंसर की में प्रोविजनल आंसर की के क्लेम के आधार पर 4 से 6 अंकों का बदलाव देखने को मिलेगा .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Sept 2024 6:12 PM IST (Updated on: 17 Sept 2024 9:34 AM IST)
UGC NET RESULT 2024 LIVE: फाइनल ANSWER KEY पर जानें लेटेस्ट अपडेट, ड्राप प्रश्नों पर मिल सकते हैं 2 बोनस अंक
X

UGC NET RESULT LIVE UPDATES 2024: UGC NET 2024 JUNEपरीक्षा की सभी तिथियों की आंसर की जारी हो चुकी है और इन उत्तर कुंजी पर शिकायत दर्ज करने की तिथि भी 14 सितम्बर को पूरी हो चुकी है . अब इसके बाद जो अभ्यर्थी UGC NET जून 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें UGC NET 2024 फाइनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार है . क्या फाइनल आंसर की में कुछ बदलाव होंगे या NTA द्वारा उन्हें स्थिर रखा जाएगा या कुछ मार्क्स बोनस में मिलेंगे. इसपर एक संभावित अनुमान नियम के अनुसार लगाया जा सकता है.

फाइनल आंसर की में हो सकता है अंकों में बदलाव

UGC NET 2024 जून की ANSWER KEY , NTA द्वारा फाइनल रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी . प्रोविजिनल आंसर की के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चुनौती दर्ज करने के बाद निश्चित तौर पर फाइनल आंसर की में कुछ बदलाव को मिलेंगे . NTA द्वारा जारी की गयी प्रोविजनल उत्तर कुंजी में कुछ गलतियां देखने को मिली जिसके अंतर्गत कुछ अभ्यर्थियों ने चुनौती दर्ज करते हुए प्रश्नोत्तरी को पुनः जांचने के लिए क्लेम किया है, जिसके आधार पर पुनः पुष्टिकरण प्रक्रिया के तहत अनंतिम आंसर की में बदलाव देखने को मिल सकता है .

प्रश्न ड्राप होने पर + 2 बोनस अंक मिलेंगे

प्रोविजनल की के लिए दर्ज शिकायत के आधार पर अभ्यर्थी की फाइनल उत्तर कुंजी में प्राप्त अंकों पर कुछ चैंजेस देखने को मिलेंगे. जो क्वेश्चन शिकायत के आधार पर ड्राप किये जाते हैं उनमें NTA द्वारा + 2 बोनस अंक मिल सकते हैं . उदाहरण के तौर पर मान लीजिये यदि आंसर A को अभ्यर्थी ने सही टिक किया है और NTA ने OPTION A गलत किया और कैंडिडेट ने उसपर क्लेम कर दिया . NTA ने अभ्यर्थी की चुनौती को सही ठहराया तो ऐसे में उस प्रश्न को यदि ड्राप किया जाता है तब भी 2 मार्क्स मिलेंगे और अगर उस प्रश्न को सही माना जाता है तो तब भी 2 अंक निर्धारित किये जाएंगे.

4 से 6 अंकों का आएगा फाइनल आंसर की में बदलाव

फाइनल आंसर की में लगभग 4 से 6 अंको का बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है. हालाँकि ये बदलाव विषय के कठिन और सरल स्तर के अनुसार तय होता है . यदि विषय कठिन है तो अंकों में अधिक बदलाव होंगे और यदि विषय सरल है तो अंक में बदलाव औसत के अनुसार होंगे. फाइनल आंसर की के बाद कट ऑफ जारी होने का इंतजार है, जो फाइनल आंसर की में प्राप्त अंको के आधार पर तय होगा.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story