UGC NET RESULT 2024 LIVE: latest! UGC NET रिजल्ट जारी होने का PEAK TIME, सोशल मीडिया पर भी मिल सकती है सूचना

UGC NET RESULT 2024 LIVE : UGC NET का परिणाम जल्दी ही जारी हो सकता है अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए SOCIAL MEDIA पर भी अपडेट लेते रहें

Garima Shukla
Published on: 29 Sep 2024 11:46 AM GMT (Updated on: 29 Sep 2024 11:53 AM GMT)
UGC NET RESULT 2024 LIVE: latest! UGC NET रिजल्ट जारी होने का PEAK TIME,  सोशल मीडिया पर भी मिल सकती है सूचना
X

UGC NET RESULT 2024 LIVE: Ugc net का परीक्षा परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. कभी भी अधिकृत सूचना आ सकती है. रिजल्ट जारी होने का पीक समय चल रहा है. 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी को नतीजे देखने का इंतजार है. परिणाम जारी होने के बाद NTA की वेबसाइट पर अवश्य नजर बनाकर रखें.

सोशल मीडिया पर भी मिल सकती है सूचना

Nta द्वारा रिजल्ट घोषित होने की सूचना कैंडिडेट्स को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर या X प्लेटफार्म के जरिये भी दी जा सकती है. अपडेट्स जानने के लिए कैंडिडेट्स nta की अधिकृत वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी जानकारी लेते रहें.

परिणाम घोषित होने का peek time

Ugc net result जारी होने का ये peek समय चल रहा है. NTA द्वारा परिणाम घोषित होने की सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है.आंसरकी और रिजल्ट दोनो ही एकसाथ अनाउंस होने हैं.

परिणाम NET, PHD और JRF तीन भागों में विभाजित

इस बार रिजल्ट को तीन वर्ग में नेट , पीएचडी और JRF में विभाजित किया है जिसके लिए विशेष पैनल्स बनाये गए हैं जो विभिन्न निर्देशानुसार परिणाम जारी करने पर कार्य कर रही हैं इसलिए परिणाम में विलम्ब हो रहा है.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story