फर्जी विश्वविद्यालय पर ताबड़तोड़ होगा एक्शन, यूजीसी ने जारी की सूची

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर में चल रहे 24 स्वयंभू गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की एक सूची जारी की है। यूजीसी की इस सूची में शामिल 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में से सबसे अधिक 08 यूपी के है।

Newstrack
Published on: 8 Oct 2020 11:02 AM GMT
फर्जी विश्वविद्यालय पर ताबड़तोड़ होगा एक्शन, यूजीसी ने जारी की सूची
X
फर्जी विश्वविद्यालय पर ताबड़तोड़ होगा एक्शन, यूजीसी ने जारी की सूची (social media)

लखनऊ: यूपी में शिक्षा विभाग में गड़बड़-घोटालें कोई नई बात नहीं है। प्राथमिक शिक्षा में फर्जी शिक्षकों की धर-पकड़ अभी चल ही रही है कि राज्य में 08 फर्जी विश्वविद्यालयों का संचालन किए जाने की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें:गायब राष्ट्रपति की गर्लफ्रेंड: बच्चों को जन्म देकर हुईं लापता, रहस्य से हिल गई दुनिया

दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर में चल रहे 24 स्वयंभू गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की एक सूची जारी की है। यूजीसी की इस सूची में शामिल 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में से सबसे अधिक 08 यूपी के है। जबकि एक और विश्वविद्यालय भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ के संबंध में लखनऊ की एक अदालत में मामला चल रहा है। यूपी के बाद दिल्ली के 07, उडीसा और पश्चिम बंगाल के 02-02 तथा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पांडीचेरी तथा आंध्र प्रदेश के 01-01 विश्वविद्यालय शामिल है।

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की ओर से फर्जी विश्वविद्यालयों की जारी सूची के में कहा गया है

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की ओर से फर्जी विश्वविद्यालयों की जारी सूची के में कहा गया है कि छात्रों और आम लोगों को सूचित किया जाता है कि इस समय देश में 24 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर काम कर रहे हैं। इन्हें फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा है कि यूजीसी अधिनियम 1956 के तहत केंद्रीय व राज्य अधिनियम के अनुसार स्थापित विश्वविद्यालय या यूजीसी अधिनियम के अनुच्छेद 3 के तहत स्थापित मानित विश्वविद्यालय या संस्थान वह है, जिन्हे संसदीय अधिनियम द्वारा डिग्री प्रदान करने का अधिकार प्राप्त है। इसके अलावा अन्य किसी भी संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग या डिग्री प्रदान करना यूजीसी अधिनियक के अनुच्छेद 23 के अनुसार निषिद्ध है।

letter list of fake universities (social media)

ये है यूपी के फर्जी विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकलां, मथुरा

महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़

इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, माकनपुर, नोएडा

वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

महिला ग्राम विद्यापीठ विश्वविद्यालय, प्रयागराज

गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़

दिल्ली में चल रही फर्जी विश्वविद्यालय के नाम

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एमप्लॉयमेंट, दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, दिल्ली

आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी, दिल्ली

letter list of fake universities (social media)

पश्चिम बंगाल में

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

ये भी पढ़ें:गायब राष्ट्रपति की गर्लफ्रेंड: बच्चों को जन्म देकर हुईं लापता, रहस्य से हिल गई दुनिया

ओडिशा में

नवभारत शिक्षा परिषद, राउरकेलानॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज

इसके अलावा कर्नाटक में बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम, केरल की सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल, महाराष्ट्र में राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, आंध्र प्रदेश की क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर तथा पुडुचेरी की श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story