TRENDING TAGS :
UKPCS Vacancy 2025: उत्तराखंड PCS आवेदन पत्र में रह गयी कोई त्रुटि तो 10 जनवरी से करें सधार
Ukpcs lower subordinate vacancy: ukpcs द्वारा lower pcs के पद पर भर्ती शुरू हो गयी है कैंडिडेट्स 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं
UKPCS jobs: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा 10 जनवरी 2025 से लोअर पीसीएस के लिए सुधार प्रक्रिया शुरू होगी । जिन भी कैंडिडेट ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/लोअर अधीनस्थ सेवाएं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अधिकृत वेबसाइट (ukpsc.net.in) से आवेदन में संशोधन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
इंट्रेस्टेडअभ्यर्थी के लिए संशोधन प्रक्रिआ 20 जनवरी 2025 तक संचालित रहेगी । अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लोअर पीसीएस आवेदन फॉर्म 2025 में बदलाव कर सकते हैं
उत्तराखंड pcs के लिए भर्ती संख्या
नायब तहसीलदार 36
डिप्टी जेलर 14
आपूर्ति निरीक्षक 36
मार्केटिंग इंस्पेक्टर 6
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 5
आबकारी निरीक्षक 5
वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक 2
गन्ना विकास निरीक्षक 6
खांडसारी इंस्पेक्टर 3
क्या है चयन प्रक्रिया
यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न की जाएगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं और मानसिक क्षमता से संबंधित वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाते हैं। उसके बाद मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न शामिल होंगे । इनका विषय सामान्य अध्ययन और हिंदी होता है। मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया गया है. इसके बाद अंतिम चरण साक्षात्कार का है। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के प्रदर्शन पर तय होती है।
आयु सीमा
उत्तराखंड में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जो भी अभ्यर्थी होंगे , वे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक निर्धारित की गयी है ।
योग्यता
उत्तराखंड लोअर pcs के लिये जो भी आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गयी है । आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमों के अनुसार आयु में रियायत प्रदान की जाएगी.
कया है चयन पक्रिया
यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं और मानसिक क्षमता से संबंधित वस्तुनिष्ठ अनेक प्रश्नोत्तरी होगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा का चरण होगा जिसमें वर्णनात्मक प्रश्न होते हैं। इनका विषय सामान्य अध्ययन और हिंदी होता है। मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी एवं जिसके लिए तीन घंटे दिए जाएंगे । अंतिम चरण साक्षात्कार का है जो अभ्यर्थी mains एग्जाम में शामिल होंगे उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.