×

UKPSC APS Exam: उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी , जानें किन तिथि में होगी परीक्षा

UKPSC APS EXAM: उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्ररी परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 18 Jan 2025 5:52 PM IST
UKPSC APS Exam: उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी , जानें किन तिथि में होगी परीक्षा
X

UKPSC APS EXAM : उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी हेतु कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 27 जनवरी, 2025 से 13 फरवरी, 2025 के बीच संचालित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम https://psc.uk.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है। 18 जुलाई, 2024 को अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 के पहले चरण के तहत हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स सफल हुए हैं उनके लिए कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट का 27 जनवरी से 13 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। UKPSC द्वारा यह परीक्षा हरिद्धार में संचालित की जाएगी।

अधिसूचना में वर्णित है 27, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे से 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 31, 06, 07, 11 और 12 और 13 फरवरी, 2025 को एग्जाम सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित किया जाएगा।

उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं। अब, होमपेज पर APS एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट एग्जाम से संबंधित जो भी प्रवेश पत्र होंगे आधिकारिक सूचना के अनुसार आगामी 20 जनवरी, 2025 को प्रकाशित किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज करनी जरूरी है। विवरण देने के बाद कैंडिडेट्स के लिए प्रवेश पत्र स्क्रीन पर शो होगा इसे डाउनलोड कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story