TRENDING TAGS :
UGC GUIDELINES : UGC द्वारा ड्यूल डिग्री के निर्देश को नहीं फॉलो कर रहे विश्व विद्यालय, जारी की गयी थीं गाइडलाइन्स
Ugc Guidelines: UGC ने जारी की dual degree की गाइडलाइन को अभी भी कई यूनिवर्सिटी फॉलो नहीं कर रही हैं इसको लेकर ugc के सचिव द्वारा चिंता जताई गयी है
UGC GUIDELINE : यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा एक नोटिस जारी किया है। इस सूचना के अनुसार कैंडिडेट्स दो कोर्स एक साथ करने की सुविधा प्रदान हो. यूनिवर्सिटी के जारी निर्देश के अनुसार दो वर्ष से ज़्यादा समय निकल चुका है लेकिन कई यूनिवर्सिटी ने अभी तक ये सुविधा शुरू नहीं की है । इस बावत UGC के सचिव मनीष आर. जोशी जी ने इस बारे में चिंता जताई है।अधिकृत सूचना के अनुसार कई स्टूडेंट्स को एक साथ दो शैक्षिक कार्यक्रम में प्रवेश लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि HEIs एडमिशन के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की मांग करते हैं। इसकी वज़ह ये होती है कि स्टूडेंट्स दो कोर्स में एक साथ दाखिला नहीं ले पर रहे हैं। यह नियम दिशानिर्देशों के उद्देश्य के खिलाफ है।'ugc द्वारा जल्दी ही इस नियम पर संज्ञान लिया जाये और जरूरी गतिविधि को पूरा किया जाये.
2022 में लिया था निर्णय
Ugc द्वारा अप्रैल 2022 में दो डिग्री कोर्स एक साथ करने का निर्णय लिया गया था और सितंबर में इसके लिए जरूरी निर्देश लागू हुए थे.इस डिग्री का नाम 'टू डिग्री कोर्स' है.इस नए नियम के तहत दो अलग-अलग डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते हैं और कोर्स पूरा करने पर दोनों डिग्रियां मिलती हैं.
इस नियम के अनुसार समय की बचत होती है और दो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी स्किल विकसित कर सकते हैंस्टू डेंट एक पूर्णकालिक कोर्स और एक मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल)/ऑनलाइन कोर्स एक साथ कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स इग्नू में भी एक साथ दो डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.UGC द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों से स्टूडेंट्स को दो डिग्री कोर्स एक साथ करने की सुविधा देने के लिए दिशानिर्देश प्रस्तुत की गयी है . कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें एक साथ दो डिग्री कोर्स में दाखिला लेने में दिक्कत हो रही है. विश्वविद्यालय को एक ऐसी व्यवस्था तय करनी होगी, जिसमें स्टूडेंट्स के दो डिग्री की पढ़ाई पूरी करने में प्रमाण-पत्र जमा करना कोई रुकावट ना लाये