TRENDING TAGS :
JEE ADVANCED में असफल छात्र ना हों निराश, आपके लिए हैं ये भी मौके
लखनऊ : अगर आप ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं तो निराश ना हों। आपके लिए एनआईटी और ट्रिपल आईटी का ऑप्शन खुला है। उल्लेखनीय है कि इन संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है।
JEE मेंस के जरिए मिलेंगे अच्छे कॉलेज
-जेईई मेंस के स्कोर से शीर्ष 2 लाख अभ्यर्थियों का आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए सेलेक्ट होने के बाद इनमें से 36566 कैंडिडेट्स का अंतिम चयन किया गया।
-शेष सभी अभ्यर्थियों के पास अभी भी इंजीनियरिंग के नामी संस्थानों में दाखिले का मौका बचा हुआ है।
-दरअसल, सीबीएसई की ओर से अभी जेईई मेंस के स्कोर और 12वीं के अंकों के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी।
-इस रैंक के आधार पर 31 एनआईटी की 15,500 और 18 ट्रिपल आईटी की 2500 सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा।
-इसके अलावा उत्तराखंड सहित कई राज्यों में राज्य कोटे की इंजीनियरिंग सीटों पर भी इसी स्कोर से एडमिशन का मौका मिलेगा।
-पिछले वर्ष इन सीटों पर ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी(जोसा) से एडमिशन हुए थे। इस साल अभी तक स्थिति साफ नहीं है।
-उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल भी गत वर्ष की प्रक्रिया जारी रहेगी।