×

यूपी: UPPSC की परीक्षा के दौरान 46 लोगों को STF ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Manali Rastogi
Published on: 29 July 2018 11:27 AM IST
यूपी: UPPSC की परीक्षा के दौरान 46 लोगों को STF ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) की परीक्षा में अमिताभ यश (IG) एसटीएफ के निर्देशन में राजधानी लखनऊ और इलाहाबाद से 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: DGP मुख्यालय में फर्जीवाड़े का अनोखा खुलासा, फर्जी लेटर से हुआ 2 दरोगाओं का ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार, जब 39 ज़िलों में 7 लाख 30 हज़ार परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं तभी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 एग्जाम पेपर सॉल्वर्स, कैंडिडेट्स और मिडिलमेन को गिरफ्तार किया।

बता दें, लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा के लिए 1760 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे। फैज़ाबाद में 54, बाराबंकी में 21, रायबरेली में 27, सीतापुर में 32 और सुल्तानपुर में 20 बनाए गए हैं। वहीं, 11।30 से 1।30 बजे तक एक्ज़ाम हो रहा है।

वहीं, रेलवे स्टेशन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ स्काउट गाईड और एनसीसी कैडिट की ड्यूट लगाई गई है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हो रही है। UPPSC की यह सब से बड़ी परीक्षा बताई जा रही है। लेखपाल परीक्षा के बाद एसटीएफ को सफल परीक्षा कराने को ज़मीदारी सौंपीं गई है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story