×

UP AYUSH ADMISSION 2024: यूपी आयुष स्नातक के लिए दूसरी काउंसिलिंग शुरू, जानें प्रवेश संबंधी जरूरी प्रक्रिया

UP AYUSH ADMISSION 2024: UP आयुष कॉउंसलिंग की द्वितीय चरण आज से शुरू हो गया है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर जारी PDF से जानकारी ले सकते हैं .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Oct 2024 6:35 PM IST
UP AYUSH ADMISSION 2024: यूपी आयुष स्नातक के लिए दूसरी काउंसिलिंग शुरू, जानें प्रवेश संबंधी जरूरी प्रक्रिया
X

UP AYUSH ADMISSION 2024: यूपी आयुष काउंसिलिंग की रिक्त सीटों की दूसरी चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी है I प्रथम काउंसलिंग के बाद जो सीटें रिक्त या शेष रह गयी थीं उनके लिए बुधवार से यूपी आयुष के लिए काउंसिलिंग का द्वितीय चरण शुरू किया गया है । इसके लिए अभ्यार्थी यूपी आयुष काउंसिल 2024-25 की आधिकारिक साइट @upayushcounseling.upsdc.gov.in से जानकारी ले सकते हैं।

यूपी आयुष नीट काउंसलिंग के लिए 19 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 22 अक्टूबर से प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। द्वितीय चक्र में भाग लेने वाले सभी योग्य अभ्यर्थियों को वरीयता विकल्प भरना अनिवार्य हैI जिन कैंडिडेट्स को प्रथम कॉउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं हुई है वे द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिए योग्य अभ्यर्थी होंगे उन्हें दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए दोबारा धरोहर राशि जमा करने की जरूरत नहीं है

ये हैं काउंसलिंग की अहम तिथि

यूपी आयुष काउंसलिंग के लिए 18 अक्टूबर तक अभ्यर्थी सुरक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे और ठीक इसके अगले दिन यूपी आयुष नीट की मेरिट सूची प्रकाशित होगी। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों से 19 अक्टूबर से मनपसंद कॉलेजों का चयन करना होगाI 22 अक्टूबर को नोडल केंद्रों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगीI डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन होने के बाद सभी अभ्यर्थी को सीट आवंटित की जाएंगी। आवंटन पत्र डाउनलोड करने और आवंटित संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक संचालित होगीI प्रवेश हेतु अपग्रडेशन हेतु सहमति भरने की प्रक्रिया 25 से 26 अक्टूबर तक होगीI अपग्रडेशन परिणाम जारी होने की तिथि 26 अक्टूबर तय की गयी हैI इस प्रक्रिया के बाद 28 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को संबन्धित कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अपग्रडेटशन आवंटन पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 तय की गयी हैI





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story