TRENDING TAGS :
UP BED 2025: 15 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, जानें अन्य डिटेल
UP BED 2025: UP Bed 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरन कर सकते हैं
UP BED 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी । जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं वे 15 मार्च, 2025 तक आवेदन स्वीकार कर सकेंगे I ये भर्ती प्रक्रिया बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा प्रकाशित की गई है। ऐसे में, आवेदन हेतु, स्टूडेंट्स को परामर्श दिया जाता है कि, वे दस्तावेज तैयार रखें, जिससे आवेदन के समय किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो I अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट www.bujhansi.ac.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
सर्वप्रथम अभ्यर्थी बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट bujhansi.ac.in पर विजिट करना होगा, अभ्यर्थी को यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । पंजीकरण के बाद अकाउंट में लॉगइन करें। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा ।
विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन की तिथियों से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी है। परीक्षा तिथि सहित अन्य वर्णन से संबंधित जानकारी नहीं दी गयी है । ऐसे में सम्भावना है कि, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी जल्द ही अपडेट करेगी। इस परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स को अधिकृत बसाइट पर जाना होगा ।
आवेदन की ये हैं तिथियां
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी, 2024 को प्रारम्भ कर दी गई थी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए 3 मार्च, 2024 तक का समय प्रदान किया गया था। हालांकि, बाद में इसे आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2024 कर दिया गया था। 15 फरवरी, 2025 से आवेदन पत्र भरें जाएंगे।
यूपी बीएड के लिए तय योग्यता
उत्तर प्रदेश में बीएड में रजिस्ट्रेशन की योग्यताओं को पूरा करना होता है:
जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 45% अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
अगर किसी कैंडिडेट्स ने बीटेक या बीई किया है, तो मैथ्स और साइंस कोर सब्जेक्ट्स में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऊपरी आयु की कोई सीमा निर्फरित नहीं की गयी है