TRENDING TAGS :
UP B.ed JEE एंट्रेंस एग्जाम 22 अप्रैल को, एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
लखनऊ : यूपी बीएड जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) के एडमिट कार्ड को निर्धारित समय से पहले ही डाउनलोड करने की सुविधा दे दी गई है। परीक्षा के आयोजक लखनऊ यूनिवर्सिटी(एलयू) ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख 10 अप्रैल बताई थी। लेकिन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पहले से ही एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए गए।
600 केंद्रों पर होगी परीक्षा
-यूपी बीएड की परीक्षा का आयोजन एलयू कर रहा है।
-प्रवेश परीक्षा सूबे के 600 केंद्रों में 22 अप्रैल को होगी।
-इस परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
-अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://upbed.nic.in पर क्लिक करें।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्म तिथि डालना जरूरी है।
काले बॉल पेन का उपयोग अनिवार्य
-बीएड की परीक्षा में ओएमआर शीट पर केवल काले बॉल पेन का ही इस्तेमाल कर सकते है।
-ओएमआर शीट पर किसी भी तरह की कटिंग या वाइटनर का इस्तेमाल करने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा।
दोनों पेपर देना जरूरी
-बीएड परीक्षा का रिजल्ट केवल उन्ही अभ्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने फर्स्ट और सेकंड दोनों पेपर दिए होंगे।
-पिछली बार कुछ अभ्यार्थी केवल फर्स्ट पेपर देकर ही चले गए थे, जिसका रिजल्ट जारी न होने पर काफी बवाल मचाया था।