×

UP Board Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 22 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, जानिए कब होगा कौन सा पेपर

UP Board Date Sheet 2024: इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह संख्या पिछले साल 2023 की तुलना में कम है, पिछली बार बोर्ड परीक्षा के लिए 58,84,634 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 7 Dec 2023 6:38 PM IST
UP Board 10th-12th datesheet released, exam will start from February 22, know when which paper will be held
X

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 22 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, जानिए कब होगा कौन सा पेपर: Photo- Social Media

UP Board Date Sheet 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बताया गया है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 09 मार्च को समाप्त हो जाएंगी।

पिछली बार की तुलना में कम पंजीकरण

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह संख्या पिछले साल 2023 की तुलना में कम है, पिछली बार बोर्ड परीक्षा के लिए 58,84,634 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

2024 प्रैक्टिकल परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 01 फरवरी और 02 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

यहां देखिए डेटशीट, कब होगा कौन से पेपर-










Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story