TRENDING TAGS :
UP Board 10th, 12th Result 2021: आज आएगा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे और यहां करें चेक
UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को यानी आज 3.30 बजे जारी किया जाएगा।
UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को यानी आज 3.30 बजे जारी किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड शनिवार यानी आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की तरफ से की जाएगी। इसके बाद छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर देख सकेंगे।
100 सालों के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
सबसे बड़ी बात यह है कि यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिना परीक्षा लिए रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी के खतर को देखते हुए इस बार बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया।
बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने की वजह से बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के लिए कुछ पैमाने बनाए हैं। इस पैमाने के मुताबिक हाई स्कूल के छात्रों को कक्षा 9 के 50% अंक और 10वीं प्री बोर्ड में प्राप्तांक अंक के 50% अंक देकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों के परिणाम हाई स्कूल के 50 प्रतिशत अंक और 11वीं के 40 प्रतिशत अंक और 12वीं प्री बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक मिलाकर परिणाम का एलान होगा।
इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 56,04,628 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हाई स्कूल के छात्रों की कुल संख्या 29,94,312 जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की कुल संख्या 26,10,316 है।
बता दें कि छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिक्षा परिणाम 31 जुलाई के आस-पास आएंगे।
Next Story