TRENDING TAGS :
UP Board Results 2022: इस दिन आयेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, यहां आसानी से देखें परिणाम
UP Board results 2022 : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल परीक्षार्थी यूपी बोर्ड 10th तथा 12th का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in तथा upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Result 2022 : यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 2022 का परीक्षा का परिणाम 9 जून को बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 2022 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन तरीके से 9 जून को दोपहर 12:30 जारी करेगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in तथा upresults.nic.in को विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ निजी वेबसाइट का उपयोग करके भी परीक्षार्थी यूपी बोर्ड 2022 का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
कॉपी जांच हुई पूरी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 23 अप्रैल के बीच किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के तुरंत बाद सहित कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी शुरू कर दिया गया था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी बोर्ड अब कहां पर हो के मूल्यांकन का काम पूरी तरह संपन्न होने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था की यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट (UP Board 10th Result) तथा यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट (UP Board 12th Result) इस हफ्ते आ सकता हैं।
48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में हुए थे शामिल
यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 51 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में अपना आवेदन पत्र दिया। इसमें कुल करीब 52 लाख उम्मीदवारों ने अपना आवेदन प्रक्रिया पूरा किया। जिसमें 24 लाख 10 हज़ार उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तथा 27 लाख 80 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। हालांकि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान दो लाख से अधिक आवेदक परीक्षा में अनुपस्थित रहें, रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 52 लाख में से केवल 45 लाख 75 हज़ार उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया।